दिवंगत शिक्षक अखिलेश के परिवार को टीएससीटी ने दी लगभग 50 लाख की आर्थिक सहायता

0

दिवंगत शिक्षक अखिलेश के परिवार को टीएससीटी ने दी लगभग 50 लाख की आर्थिक सहायता |

दुद्धी/सोनभद्र। शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षकों की संस्था टीचर्स सेल्फ केयर टीम (TSCT) ने एक बार फिर विपत्ति में साथ निभाने का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया है। संस्था ने महुली दुद्धी निवासी दिवंगत शिक्षक अखिलेश चंद कन्नौजिया के परिवार को लगभग 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद प्रदान की है।

यह संगठन उन शिक्षकों/कार्मिकों के परिवारों को सहयोग उपलब्ध कराता है, जिनका असामयिक निधन हो जाता है। सोनभद्र में जिला सह संयोजक प्रवीण कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में अब तक 3550 से अधिक सदस्य सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं।

टीएससीटी के कौशल पाण्डेय ने बताया कि अब तक संस्था ने उत्तर प्रदेश के 396 दिवंगत शिक्षकों के परिवारों को करीब 167 करोड़ 78 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की है। संस्था में शिक्षा विभाग के लगभग चार लाख पंजीकृत सदस्य हैं। किसी सदस्य के निधन पर प्रत्येक सदस्य द्वारा मात्र 15 रुपये का योगदान दिया जाता है, जिसके आधार पर संबंधित परिवार को लगभग 50 लाख रुपये की सहायता मिलती है।

टीम के विवेक पाण्डेय ने जानकारी दी कि संगठन ने हाल ही में परिवारों की मदद के लिए ‘कन्यादान योजना’ और ‘चिकित्सा सहायता योजना’ भी शुरू की है, जो पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बनी हुई हैं।

उल्लेखनीय है कि स्व. अखिलेश अप्रैल 2023 से ही TSCT से जुड़े हुए थे और निधन (12 नवंबर 2024) तक लगातार योगदान देते रहे। जिला टीम की रिपोर्ट के आधार पर प्रांतीय नेतृत्व ने उन्हें वैधानिक सदस्य माना और सहयोग अलर्ट-66 के अंतर्गत उनके नामित व्यक्ति को लगभग 50 लाख रुपये की सहायता प्रदान की गई।

इस अवसर पर श्याम बिहारी चौधरी, चंदन सिंह, मनीष शर्मा, चंदन शर्मा, ओम शंकर नारायण शर्मा, विवेक पाण्डेय, विजय भान सहित कई शिक्षक मौजूद रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here