विंढमगंज थाना क्षेत्र में सांप के काटने से मासूम की मौत – ग्रामीणों में आक्रोश, बचाव उपायों की मांग तेज |
विंढमगंज। थाना क्षेत्र के सलैयाडीह गांव में गुरुवार की रात एक दर्दनाक घटना घटी, जिसने पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया। जानकारी के अनुसार, दिनांक 21.8.2025 की रात लगभग 11 बजे राहुल कुमार (उम्र 12 वर्ष), पुत्र धर्मेंद्र, अपने घर में चौकी पर सो रहा था। अचानक घर में घुस आए जहरीले सांप ने मासूम को डंस लिया |

परिजन और ग्रामीण तुरंत उसे आनन-फानन में दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए रात करीब 2 बजे उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। लेकिन जिला अस्पताल राबर्ट्सगंज जाने की तैयारी के दौरान ही राहुल की मौत हो गई।
राहुल की असमय मौत से परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे गांव में मातम का माहौल है। बरसात के मौसम में सांप के बढ़ते खौफ से लोग डरे हुए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसी घटनाएं बार-बार हो रही हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस बचाव व्यवस्था नहीं की गई है।
ग्रामीणों ने सरकार और प्रशासन से मांग की है कि गांवों में सर्पदंश बचाव दल सक्रिय किए जाएं, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर एंटी-स्नेक वेनम की पर्याप्त व्यवस्था हो और लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जाए। उनका कहना है कि यदि समय पर प्रभावी इलाज और बचाव के उपाय उपलब्ध हों, तो मासूम जिंदगियां बचाई जा सकती हैं।


