काफी जद्दोजहद के बाद हुआ यूरिया और डीएपी का वितरण |

0

काफी जद्दोजहद के बाद हुआ यूरिया और डीएपी का वितरण |

दुद्धी/ खरीफ की फसलों में उर्वरक की आवश्यकता इन दिनों खूब आन पड़ी है,किसान परेशान है लेकिन उन्हें खाद समय से उपलब्ध नहीं हो पा रहा है।जिसके लिए किसानों को खूब जद्दोजहद करना पड़ रहा है।किसानों की समस्याओं एवं भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने खाद विक्रय केंद्रों पर पुलिस की तैनाती कर खाद वितरित करा रही है।सोमवार को यह नजारा तहसील क्षेत्र के खजूरी और दुम्हान गांव में देखने को मिली।तहसीलदार अंजनी कुमार की निगरानी में नायब थसीलदार ओपी सिंह ने स्थानीय पुलिस कर्मियों के साथ किसानों के भीड़ को नियंत्रित कराते हुए खाद वितरित कराया।

सहकारी फेडरेशन लिमिटेड केंद्र खजूरी पर

क्षेत्र के किसान सुबह से ही खरीफ की अच्छी पैदावार के लिए यूरिया और डीएपी लेने के लिए लाइन में खड़े रहे लेकिन किसानों की भारी भीड़ और खाद का कम स्टॉक होने से केंद्र संचालक दुकान से गैर हाजिर रहे।दोपहर पहुंची प्रशासनिक टीम ने महिला और पुरुष की अलग अलग पंक्तियां बनवाई और क्रम से यूरिया और डीएपी का वितरण किया गया।केंद्र संचालक अरुण यादव ने बताया कि सोसाइटी क्षेत्र के किसानों को 5 एमटी यूरिया और 4.3 एमटी डीएपी का वितरण किया गया।वही नायब तहसीलदार ने बताया कि दुम्हान गांव में 96 बोरी यूरिया का वितरण किया गया है।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here