9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाने को लेकर तैयारियां जोर पर
विण्ढमगंज (सोनभद्र)।
विश्व आदिवासी दिवस (9 अगस्त) को लेकर विण्ढमगंज क्षेत्र में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। दुद्धी तहसील के विण्ढमगंज क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार वार को अंतिम तैयारियों के लिए बैठक आयोजित की। बैठक में इस विशेष दिन को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए विभिन्न जिम्मेदारियां तय की गईं।

चर्चा के दौरान मुख्य अतिथियों के स्वागत व आगमन, भोजन व्यवस्था, आवागमन, मंच सज्जा तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। साथ ही आदिवासी मिशन भोजपुरी गायक मुनेश्वर देवगन सुरसंगराम महुआ व आस्था चैनल से सम्मानित ओबरा से चलकर आ रहे हैं कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि कार्यक्रम को ऐतिहासिक और यादगार बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी इस मौके पर संतोष गोंड, बिनोद सिंह आयाम, असर्फी लाल पोयाम, राजेन्द्र प्रसाद मरकाम,विजय सिंह ओइके,जय प्रकाश, रजनीश, सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।


