ब्रह्माकुमारी बहनें बांधेगी कलाई में रक्षासूत्र

0

ब्रह्माकुमारी बहनें बांधेगी कलाई में रक्षासूत्र
– जिले में नौ दिनों तक चलेगा रक्षाबंधन प्रोग्राम

सोनभद्र ब्यूरो चीफ दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)डिजिटल भारत न्यूज टुडे नेटवर्क 24×7 LIVE
सोनभद्र। ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सोनभद्र की प्रमुख संचालिका ब्रह्माकुमारी सुमन के नेतृत्व में ब्रह्माकुमारी बहनें जिले भर में नौ दिनों तक कलाई में रक्षासूत्र बांधेंगी। उपहार के बदले में सिर्फ बुराई छोड़ने का संकल्प कराएंगी।ब्रह्माकुमारी सुमन ने बताया कि जिले भर में रक्षाबंधन प्रोग्राम 2 अगस्त से 10 अगस्त तक चलेगा। सबसे पहले 2 अगस्त शनिवार को सुबह 10 बजे से जिला अस्पताल में मरीजों को तथा बृद्धा आश्रम में रक्षासूत्र बांधा जाएगा। दूसरे दिन 3 अगस्त रविवार को ओबरा में मुरली क्लास के बाद रक्षाबंधन का प्रोग्राम होगा। इसी प्रकार से 4 अगस्त सोमवार को सांई नर्सिंग कालेज दोपहर बाद 2 बजे से 4 बजे तक रक्षाबंधन प्रोग्राम चलेगा।

उन्होंने बताया कि 5 अगस्त मंगलवार को पत्रकार भाई एवं बहनों के लिए रक्षाबंधन का प्रोग्राम रॉबर्ट्सगंज सेवाकेंद्र पर शाम 4 बजे से 8 बजे तक चलेगा। 6 अगस्त बुधवार को सुबह प्रशासनिक अधिकारियों को व गुरमा जेल में दोपहर दो बजे से 4 बजे तक रक्षाबंधन प्रोग्राम चलेगा। 7 अगस्त वृहस्पतिवार को प्रशासनिक अधिकारियों के लिए रक्षाबंधन प्रोग्राम होगा। 8 अगस्त शुक्रवार को घोरावल में रक्षाबंधन का प्रोग्राम होगा। 9 अगस्त शनिवार को रक्षाबंधन पर्व पर रॉबर्ट्सगंज सेवा केंद्र पर रक्षाबंधन प्रोग्राम चलेगा। 10 अगस्त रविवार को करमा थाने पर रक्षाबंधन प्रोग्राम चलेगा। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को रक्षाबंधन प्रोग्राम में शामिल होकर कलाई में रक्षासूत्र बंधवाने का आग्रह किया है।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here