⚡ खबर का असर — विण्ढमगंज को मिली राहत, शुरू हुई नए ट्रांसफार्मर से बिजली आपूर्ति |
विण्ढमगंज (सोनभद्र): पिछले 15 दिनों से विण्ढमगंज क्षेत्र की बिजली व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई थी। स्थानीय पावर हाउस पर ट्रांसफार्मर जलने से क्षेत्रवासियों को भीषण गर्मी और अंधेरे में दिन काटने को मजबूर होना पड़ा।

स्थानीय मीडिया और जनप्रतिनिधियों द्वारा मामले को बार-बार उठाए जाने के बाद विभाग ने संज्ञान लेते हुए नया ट्रांसफार्मर स्थापित किया। अब विण्ढमगंज में नई ट्रांसफार्मर से बिजली आपूर्ति शुरू हो गई है।


क्षेत्रीय लोगों ने राहत की सांस ली है और विभाग से मांग की है कि भविष्य में इस तरह की समस्याओं से समय रहते निपटने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।


