ससुराल में आए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम |
विंढमगंज (सोनभद्र)।
थाना क्षेत्र अंतर्गत हरनाकछार गांव में ससुराल आए एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। मृतक की पहचान 32 वर्षीय जयप्रकाश पुत्र स्व. सहदेव निवासी राजा सरई, थाना बभनी के रूप में हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जयप्रकाश अपनी ससुराल हरनाकछार गांव आया हुआ था। मंगलवार-बुधवार की मध्यरात्रि करीब 3:30 बजे अचानक उसकी तबीयत खराब होने लगी। परिजन उसे तत्काल पास के एक प्राइवेट अस्पताल ले गए, लेकिन वहां इलाज से कोई लाभ नहीं मिला। इसके बाद उसे निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी लाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ. बी.के. सिंह ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।


