दो अलग-अलग स्थानों पर महिला व पुरुष ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या का किया प्रयास, हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर |
✍️ दुद्धी, सोनभद्र | संवाददाता – रवि सिंह
विकासखंड दुद्धी क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में मंगलवार को दो लोगों द्वारा जहरीले कीटनाशक पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या का प्रयास किए जाने की घटना सामने आई है। इन घटनाओं से इलाके में हड़कंप मच गया है। दोनों पीड़ितों को परिजनों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी लाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ. बी.के. सिंह ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देख उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

पहली घटना – बीडर गांव में युवक ने खाया जहर
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीडर गांव निवासी 32 वर्षीय अमर पटेल पुत्र महेंद्र पटेल ने अज्ञात कारणों से घर में रखे फसलों के लिए उपयोग किए जाने वाले कीटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने आनन-फानन में उसे एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी पहुंचाया। चिकित्सकों ने उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए तत्काल जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
दूसरी घटना – बोधाडीह गांव में महिला ने पति की प्रताड़ना से तंग आकर खाया कीटनाशक
दूसरी घटना विंढमगंज थाना क्षेत्र के बोधाडीह गांव की है, जहां 21 वर्षीय मीना देवी पत्नी सुनील यादव ने घरेलू कलह व पति की प्रताड़ना से आहत होकर धान की फसल में डाले जाने वाले जहरीले कीटनाशक का सेवन कर लिया। मीना देवी दो बच्चों की माँ है और इस समय वह गर्भवती भी है। हालत बिगड़ने पर उसके मायके वालों ने उसे दुद्धी अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद उसे भी जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
पुलिस जांच में जुटी
दोनों मामलों की सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी गई है। घटनाओं के कारणों की जांच की जा रही है। वहीं, ग्रामीणों ने प्रशासन से इन घटनाओं की गहन जांच और पीड़ित परिवारों को सहयोग की मांग की है।


