🧱 बिना लाइसेंस के हो रहा एट (ईंट) का व्यापार, प्रशासन बना मौन दर्शक |
✍️ समाचार संवाददाता- प्रेम चंद 📍 विण्ढमगंज | जनपद – सोनभद्र (उ.प्र.)
विण्ढमगंज मंडी क्षेत्र में इन दिनों बिना किसी वैध लाइसेंस के एट (ईंट) का अवैध व्यापार जोरों पर है। यह व्यापार स्थानीय प्रशासन और पर्यावरण विभाग की आंखों के सामने खुलेआम संचालित हो रहा है, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई अब तक नहीं की गई है।

इस अवैध व्यापार से जहां एक ओर पर्यावरण प्रदूषण तेजी से फैल रहा है, वहीं दूसरी ओर नियमों और कानूनों की सरेआम अनदेखी हो रही है। इन ईंट व्यवसायियों द्वारा धड़ल्ले से ईट की बिक्री कि जा रहा है, जिससे धूल, वातावरण में फैल रही हैं।

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने प्रशासन और संबंधित विभागों को कई बार सूचना दी, लेकिन अब तक कोई संज्ञान नहीं लिया गया है। इससे आम जनता में गहरी नाराजगी है।
प्रमुख मांगे:
तत्काल निरीक्षण अभियान चलाकर अवैध एट व्यापारियों पर कार्रवाई हो |
पर्यावरण विभाग क्षेत्र में प्रदूषण स्तर की जांच कर रिपोर्ट जारी करे |
प्रशासन जिम्मेदारी तय कर दोषियों पर सख्त दंडात्मक कार्रवाई करे |
यदि जल्द ही इस अवैध धंधे पर रोक नहीं लगाई गई, तो ग्रामीण आंदोलन या उच्च अधिकारियों को ज्ञापन सौंपने की तैयारी कर रहे हैं।


