ब्लॉक स्तरीय एडवांसमेंट इंडेक्स पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न |
दुद्धी (सोनभद्र), 25 जुलाई।
राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को दुद्धी ब्लॉक परिसर के सभागार कक्ष में ब्लॉक स्तरीय पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स (PAI) 1.0 एवं 2.0 संस्करण पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक चला, जिसमें ग्राम प्रधानों, पंचायत सचिवों एवं पंचायत सहायकों ने भाग लिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रवण सिंह गौड़ ने भगवान गणेश की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रशिक्षण सत्र का संचालन पंचायती राज विभाग के प्रशिक्षक रोहित त्रिपाठी ने किया। उन्होंने प्रतिभागियों को PAI पोर्टल पर आवास, बिजली कनेक्शन, गर्भवती व धात्री माताओं, दिव्यांगजनों, वृद्धा पेंशन, सड़क-पानी, एवं पंचायत बस्तियों से संबंधित सूचनाओं को ऑनलाइन फीड करने की विस्तृत जानकारी दी।
इसके अतिरिक्त ग्राम प्रधानों और सचिवों को मस्टर रोल भरने, कार्ययोजना तैयार करने व अपलोड करने की प्रक्रिया भी समझाई गई। प्रशिक्षक ने बताया कि इन जानकारियों के आधार पर ग्राम पंचायतों की रैंकिंग तैयार की जाएगी, जिससे राष्ट्रीय स्तर पर विकास सूचकांक को बेहतर किया जा सकेगा।
मुख्य अतिथि श्री गौड़ ने अपने संबोधन में कहा कि, “इस प्रशिक्षण का उद्देश्य यह है कि गांवों के समग्र विकास के लिए सरकार की योजनाओं का सही और प्रभावी क्रियान्वयन हो। आप सभी पंचायत प्रणाली के प्रमुख स्तंभ हैं और हमें आपसे यह अपेक्षा है कि इस प्रशिक्षण का भरपूर लाभ लेकर आप अपने गांवों के विकास में सक्रिय योगदान देंगे।”
कार्यक्रम की अध्यक्षता एडीओ पंचायत श्री आशुतोष श्रीवास्तव ने की। इस मौके पर ग्राम प्रधान त्रिभुवन यादव, उदय पाल, अब्दुल्लाह अंसारी, सुरेंद्र सिंह, यदुन्नाथ यादव, ग्राम विकास अधिकारी अनिष सिंह, अरुण वर्मा, भाजपा कार्यकर्ता मनीष जायसवाल, पीयूष कसेरा, और बड़ी संख्या में पंचायत सहायक एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।


