विंढमगंज में अत्याधुनिक चिकित्सीय सुविधाओं से लैस दुर्गा पाली हॉस्पिटल का भव्य शुभारंभ |
विंढमगंज (सोनभद्र)।
विंढमगंज थाना क्षेत्र के सलैयाडीह कोन मोड़ के समीप सोमवार को दुर्गा पाली हॉस्पिटल का शुभारंभ बड़े ही भव्य रूप में किया गया। अस्पताल का उद्घाटन डॉ. सिद्धार्थ शंकर मिश्रा ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य जनप्रतिनिधि, बुद्धिजीवी, समाजसेवी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

शुभारंभ समारोह में बोलते हुए डॉ. सिद्धार्थ शंकर मिश्रा ने कहा,
> “यह क्षेत्र आदिवासी और ग्रामीण आबादी वाला है, जहाँ वर्षों से अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। दुर्गा पाली हॉस्पिटल इस आवश्यकता की पूर्ति करेगा।”
उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से आग्रह किया कि मरीजों को सुलभ, सस्ता और गुणवत्तापूर्ण इलाज उपलब्ध कराना प्राथमिकता होनी चाहिए।
हॉस्पिटल संचालन का जिम्मा संभाल रहे डॉ. कृष्णा शर्मा ने बताया कि,
> “यहाँ सभी आवश्यक चिकित्सीय सुविधाएँ उपलब्ध कराई गई हैं ताकि मरीजों को इलाज के लिए दूर अन्य जिलों में न जाना पड़े। हमारा प्रयास है कि इलाज भरोसे के साथ हो और कोई भी मरीज यह महसूस न करे कि उसका शोषण हो रहा है।”
डॉ. विकास कश्यप ने जानकारी दी कि,
> “भविष्य में सुविधाओं का और भी विस्तार किया जाएगा। अस्पताल में 24 घंटे आपातकालीन सेवा (इमर्जेंसी) उपलब्ध रहेगी और मरीजों को प्रथम परामर्श (First Consultation) निःशुल्क प्रदान किया जाएगा।”
कार्यक्रम में उपस्थित स्थानीय जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों ने भी अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में ऐसे चिकित्सा संस्थानों की स्थापना किसी वरदान से कम नहीं है, जिससे न केवल स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ होंगी बल्कि लोगों का समय और धन दोनों बचेगा।
इस अवसर पर डॉ. आनंद कुमार, सुनील मौर्या, दीपक कुमार, राजेश चंद्रवंशी, डॉ. मृत्युंजय सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।


