वरिष्ठ पत्रकार देवकुमार चंद्रवंशी के निधन पर पत्रकार जगत में शोक की लहर, दुद्धी में दी गई श्रद्धांजलि |

0

वरिष्ठ पत्रकार देवकुमार चंद्रवंशी के निधन पर पत्रकार जगत में शोक की लहर, दुद्धी में दी गई श्रद्धांजलि |

दुद्धी, सोनभद्र। जनपद के वरिष्ठ पत्रकार देवकुमार चंद्रवंशी के आकस्मिक निधन की खबर से समूचे पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। दुद्धी तहसील क्षेत्र के पत्रकारों ने मंगलवार को तहसील स्थित रामलीला मंच पर एकत्र होकर दो मिनट का मौन रख दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

बताया गया कि ग्राम सभा पीपरखाड़ (थाना कोन क्षेत्र) निवासी देवकुमार चंद्रवंशी ने पत्रकारिता में लगभग तीन दशक तक रेणुकूट क्षेत्र में दैनिक जागरण से जुड़कर सक्रिय योगदान दिया। अपनी निष्पक्ष लेखनी, समाजहित की सोच और पत्रकारिता के प्रति समर्पण भाव के कारण उन्होंने जनमानस के बीच एक अलग पहचान बनाई। अपने जीवन के अंतिम वर्षों में भी वे मूल निवास स्थान पीपरखाड़ में पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहे।

वरिष्ठ पत्रकारों उपेंद्र तिवारी, इब्राहिम खान, जितेंद्र चंद्रवंशी आदि ने बताया कि देवकुमार कई पत्रकार संगठनों के वरिष्ठ पदों पर भी कार्यरत रहे। उनके निधन से न केवल पत्रकारिता जगत को अपूरणीय क्षति हुई है, बल्कि एक युग का अंत भी हो गया है। वे लगभग 80 वर्ष के थे और सावन के प्रथम सोमवार को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के चलते उनके पैतृक निवास स्थान पर निधन हो गया।

उनके पुत्रों, पुत्रियों और स्वजनों के बीच शोक की लहर व्याप्त है। क्षेत्र के अनेक स्थानों पर उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थनाएं की जा रही हैं।

इस मौके पर विष्णुकांत तिवारी, अशोक कनौजिया, राकेश गुप्ता, रमेश यादव, रवि सिंह, श्याम अग्रहरि, पप्पू यादव सहित अनेक पत्रकारों ने शोक संवेदना व्यक्त की और दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here