अवैध खनन पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई!

0

🛑 अवैध खनन पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई!

📍गिट्टी लादकर आ रहे टिप्पर को पुलिस ने पकड़ा, वाहन सीज़

दुद्धी / सोनभद्र।

स्थानीय प्रशासन ने अवैध खनन और गिट्टी परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक बिना कागजात वाले टिप्पर वाहन को सीज़ कर दिया। यह कार्रवाई गुरुवार दोपहर को उस वक्त हुई जब हाथीनाला से गिट्टी लादकर दुद्धी की ओर आ रहा एक टिप्पर (UP64CT4890) को पुलिस ने रोका।

यह पूरी कार्यवाही उपजिलाधिकारी निखिल यादव के निर्देश पर अवैध खनन एवं परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने दुद्धी थाना परिसर के पास वाहन को रोका और वाहन पर लदी गिट्टी से संबंधित वैध प्रपत्रों की मांग की, लेकिन चालक कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।

🚨 चालक हिरासत में, वाहन थाने में खड़ा

चालक की पहचान कमलेश कुमार यादव पुत्र रामप्रसाद के रूप में हुई है। उसे वाहन सहित कब्जे में लेकर दुद्धी थाना परिसर में खड़ा कराया गया और मामले की जानकारी खनन विभाग को दी गई।

📝 खनन निरीक्षक ने दी तहरीर, मुकदमा दर्ज

सूचना मिलने पर खनन निरीक्षक मनोज कुमार मौके पर पहुंचे और चालक, वाहन स्वामी और स्टोन क्रशर प्लांट मालिक के खिलाफ खनन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया गया। इसके बाद वाहन को विधिवत रूप से सीज कर दिया गया।

📣 प्रशासन की सख्ती जारी, अवैध खनन पर अब कोई रहम नहीं!

प्रशासन ने साफ कर दिया है कि अवैध खनन और बिना वैध कागजों के परिवहन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। इस तरह की कार्रवाइयों से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है।

🗣️ जनता से अपील

प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि यदि उन्हें अवैध खनन या बिना दस्तावेज वाले वाहनों की कोई सूचना मिले, तो तत्काल स्थानीय प्रशासन या पुलिस को सूचित करें।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here