प्रबंधक ने किया समिति को तत्काल प्रभाव से भंग

0
Oplus_0

प्रबंधक ने किया समिति को तत्काल प्रभाव से भंग

– 10 जुलाई 2025 गुरु पूर्णिमा के दिन चुनाव होना सुनिश्चित

सोनभद्र ब्यूरो चीफ दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)–डिजिटल भारत न्यूज टुडे नेटवर्क 24×7 LIVE
ओबरा/सोनभद्र।सोनभद्र में चर्चित पहाड़ी मंदिर में एक संस्था वर्षों से कार्यदाई के रूप में कार्य करती चली आ रही है जो बाबा भूतेश्वर दरबार महा रूद्र सेवा समिति के नाम से चर्चित है जिसका वर्षों से चुनाव अपने सदस्यों के बीच पदाधिकारी को मनोनीत प्रबंधक रामआश्रय बिंद द्वारा किया जाता है समिति को प्रबंधक द्वारा अपने तत्काल प्रभाव से दिनांक – 25-06-2025 दिन बुधवार को समिति को भंग कर दिया प्रबंधक ने बताया चुनाव 15 दिन बाद होगा यह चुनाव कार्यकर्ताओं के बीच रहकर चुनाव होना सुनिश्चित ।

 

 

Oplus_0

जो भी प्रत्याशी अध्यक्ष पद का है वह अपना नामांकन प्रबंधक को दे सकता है बाबा भूतेश्वर दरबार महारुद्र सेवा समिति के चुनाव तारीख निर्धारित प्रबंधक ने बताया की 10 जुलाई 2025 को गुरु पूर्णिमा के दिन बाबा भूतेश्वर दरबार के समस्त समिति के पूर्व पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के सहयोग से नए अध्यक्ष एवं और पदाधिकारी की घोषणा कर दी जाएगी बाबा भूतेश्वर दरबार के प्रांगण में पूर्व में रह चुके समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया जाता है कि ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ता उपस्थित होकर गुरु पूर्णिमा पर श्री श्री ब्रह्मलीन संत शिवदास जी महाराज ( फक्कड़ बाबा ) को मानने वाले गुरु की पूजा करें । वर्षों से हमारे बीच अघोराचार्य लहरी भगवान दया निधि सरकार के आशीर्वाद से बाबा भूतेश्वर दरबार में गुरु पूर्णिमा धूमधाम से मनाई जाएगी जिसमें भंडारे का आयोजन रखा गया है आप सम्मिलित होकर पुण्य के भागी बने एवं बाबा भूतेश्वर दरबार महारुद्र सेवा समिति का चुनाव में अपना योगदान दे अध्यक्ष एवं पदाधिकारी को मनोनीत करने का सहयोग दें।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here