झोलाछाप डॉक्टर के इलाज के बाद 5 वर्षीय मासूम की हालत बिगड़ी हुई मौत |

0

झोलाछाप डॉक्टर के इलाज के बाद 5 वर्षीय मासूम की हालत बिगड़ी हुई मौत |

(दुद्धी सोनभद्र )बभनी थाना क्षेत्र के अंकुश पुत्र जय शंकर उम्र करीब 5 वर्ष निवासी धनवार थाना बभनी को सुबह 8:00 बजे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, जिसको लेकर अंकुश के पिता सोमवार बाजार मचबंधवा में स्थित एक बंगाली झोलाछाप डॉक्टर के यहां इलाज हेतु ले गए थे।

जहां मौजूद झोलाछाप डॉ मिथुन दास ने 5 वर्षीय अंकुश को दो इंजेक्शन लगाई और तीन सिरप पीने के लिए दिया था, जिसके ऐवज में अंकुश के पिता के द्वारा 350 सो रुपए फोनपे के माध्यम से डॉक्टर के मोबाइल पर दिया था,लेकिन कुछ देर बाद अंकुश की हालत बिगड़ गई और उसके मुंह से गाझा आने लगा, जिसे देख अंकुश के पिता परेशान हो गए तुरंत झोलाछाप डॉक्टर ने अपनी मुसीबत को हटाते हुए मासूम अंकुश को किसी दूसरे अस्पताल ले जाने की बात कर वहां से भेज दिया है,जिसे जयशंकर के द्वारा लेकर निजी वाहन से दोपहर 1:00 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी लाया गया जहां ड्यूटी में तैनात चिकित्सक ने बालक को देखते ही मृत घोषित कर दिया और अस्पताल के मेमो जारी पुलिस को सूचना दिया, लेकिन परिजन पीएम नहीं कराने को लेकर मृतक शव को घर लेकर चले गए, सूत्रों के माने तो अभी 2 दिन पहले ही एक मासूम की मौत एक झोलाछाप चिकित्सक के इलाज के दौरान बभनी थाना क्षेत्र से कुछ दूरी पर हुई थी जिससे झोलाछाप चिकित्सकों को लेकर लोगों में काफी नाराजगी देखी जा रही है और आज एक झोलाछाप में फिर एक मासूम की जान ले ली,

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here