षड्यंत्र कर भाई को किया लापता, अनहोनी होने की आशंका
– परिजनों में भय का माहौल
– 20 अप्रैल 2025 से लापता मुकेश मौर्य
– दिल्ली पुलिस प्रशासन के कार्यप्रणाली पर संदेह
ब्यूरो चीफ दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)–डिजिटल भारत न्यूज टुडे नेटवर्क 24×7 LIVE
बनवारीपुर जनपद मिर्जापुर के अंतर्गत थाना लालगंज के निवासी मुकेश मौर्य पुत्र सत्यदेव उम्र करीबन 32 वर्ष को सहयोगी एवं सहकर्मी मित्रों द्वारा षड्यंत्र के तहत मुकेश मौर्य जो दिल्ली में वी०एस० लेमिनेशन इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड में कार्यरत था। उसे लापता घोषित कर दिए। पुलिस कर्मियों के मेहरबानियां से,वहीं परिजनों का कहना है कि दिल्ली पुलिस हमारी कोई सुनवाई नहीं है। लापता मुकेश मौर्य के रहने का जगह फ्लैट नंबर 437 चौथी मंजिल गोल्डन अपार्टमेंट नरेला उत्तरी दिल्ली है। घर के परिजनों का कहना है कि 20 अप्रैल 2025 को हमारा भाई अपने घर पर पार्टी में आए उसके मित्रों ने पार्टी की पार्टी खत्म होने के पश्चात देर रात मुकेश मौर्य अपने मित्रों को छोड़ने के दौरान ही लापता हुआ है। परिजनों को उन्हें मित्रों पर शक है जो पार्टी में मौजूद थे।


जिनका नाम रिंकू जो कंपनी का मैनेजर है और उसी कंपनी का ड्राइवर मंजीत है और रामाश्रय,सोनू,रंजीत हैं। दिल्ली पुलिस को इतना बताने के बावजूद भी दिल्ली पुलिस हम लोगों की एक बात नहीं सुनी। परिजनों का कहना है कि उच्च अधिकारीयों तक मीडिया के माध्यम से हमारी बात पहुंचे और हमारे भाई के साथ क्या हुआ उसका खुलासा हो।


