अधिवक्ता मान सिंह यादव पर जानलेवा हमले के आरोपी को जल्द गिरफ्तार करे पुलिस-राकेश शरण मिश्र

0

अधिवक्ता मान सिंह यादव पर जानलेवा हमले के आरोपी को जल्द गिरफ्तार करे पुलिस–राकेश शरण मिश्र

– सँयुक्त अधिवक्ता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री व प्रदेश के उच्चाधिकारियों एवम बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश को लिखा पत्र

– अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम जल्द लागू करने हेतु की माँग

सोनभद्र ब्यूरो चीफ दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)डिजिटल भारत न्यूज टुडे नेटवर्क 24×7 LIVE

सोंनभद्र। शनिवार को प्रयागराज जनपद के मऊआईमा थाना क्षेत्र के ग्राम किंग्रिया का पूरा के अधिवक्ता मान सिंह यादव जो सोरांव तहसील अपने बाइक से जा रहे थे पर अज्ञात बदमाशो द्वारा गोली मारकर जान लेवा हमला किए जाने की जानकारी लगने पर संयुक्त अधिवक्ता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष ने गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए तत्काल प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एवम बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के माननीय चेयरमैन को पत्र लिखकर घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध कठोर कारवाई की मांग की है। साथ ही कई वर्षो से अधिवक्ताओं द्वारा की जा रही मांग अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम को भी जल्द से जल्द लागू करने की मांग की है।साथ ही गोली लगने से गंभीर रूप से घायल अधिवक्ता के निःशुल्क समुचित इलाज की भी मांग की है।अधिवक्ता मान सिंह यादव पर हुए इस हमले में की सूचना पर प्रयागराज जनपद सहित प्रदेश के अधिवक्ताओ में अत्यधिक गुस्सा और आक्रोश ब्याप्त है।

सँयुक्त अधिवक्ता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शरण मिश्र ने इस संबंध में उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को पत्र लिखा है,कि प्रदेश में आए दिन अधिवक्ताओ पर हो रहे प्राणघातक हमले से अधिवक्ताओ में भय ब्याप्त हो गया है और आए दिन होने वाले हमले इस बात का प्रमाण है कि अपराधियों के अंदर उत्तर प्रदेश पुलिस का कोई खौफ नही रह गया है।महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शरण मिश्र ने माननीय मुख्यमंत्री जी से माँग किया है कि इस घटना की उच्चस्तरीय जाँच करवाकर घटना में संलिप्त अपराधियो को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कारवाई करें अन्यथा प्रदेश के अधिवक्ताओ को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। साथ ही गंभीर रुप से घायल अधिवक्ता मान सिंह यादव के इलाज हेतु आर्थिक सहयोग धनराशि को भी तुरंत देने की मांग की है। इसके अलावा श्री मिश्र ने एक बार पुनः माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से एवम उत्तर प्रदेश बार कौंसिल के चेयर मैन सहित सभी सदस्यों से उत्तर प्रदेश में जल्द से जल्द अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू करने की पुरजोर माँग करते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश में अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू ना होने से आए दिन प्रदेश के अधिवक्ताओ पर जानलेवा हमले हो रहे हैं जिसकी समस्त जिम्मेदारी आप लोगो की है।श्री मिश्र ने लिखा है कि अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू होने मात्र से ही अधिवक्ताओं के विरुद्ध किए जा रहे आपराधिक कृत्यों में बहुत कमी आएगी और प्रदेश के अधिवक्ताओ की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here