भाजपा कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब के प्रतिमा पर मल्यार्पण किया |

0

भाजपा कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब के प्रतिमा पर मल्यार्पण किया |

विंढमगंज थाना क्षेत्र के बुटवेढवा धरती डोलवा बार्डर पर स्थित बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर बाबा साहब के प्रतिमा में धूपबत्ती और पुष्प अर्पित कर भाजपा के जनप्रतिनिधियों एवम कार्यकर्ताओं ने नमन किया। इस अवसर पर उपस्थित सामाजिक बंधुओ से मुलाकात कर बाबा साहेब की जयंती की बधाई प्रेषित किये।

वही भाजपा पूर्व विधानसभा दुद्धी प्रत्याशी श्रवण गोंड ने कहा कि आज बड़े ही सम्मान और श्रद्धा के साथ डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई जा रही है. बाबा साहेब प्रखर विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनेता और समाज सुधारक थे. उन्होंने अपना पूरा जीवन सामाजिक समानता और इंसाफ की लड़ाई के लिए हम समर्पित कर दिया था. उनका जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्य प्रदेश के महू में हुआ था. डॉ. अंबेडकर ने जीवन भर छुआछूत, जातिगत भेदभाव और सामाजिक असमानता के खिलाफ आवाज बुलंद की. आज के दिन हम न केवल उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, बल्कि उनके विचारों से प्रेरणा लेकर समाज में सकारात्मक बदलाव की ओर कदम बढ़ा सकते हैं वहीं भाजपा मंडल अध्यक्ष विंढमगंज विरेन्द्र चौधरी ने कहा कि डॉ. आंबेडकर का दिया हुआ संविधान भारत में लोकतंत्र का मूल आधार है, जो सबको समानता का अधिकार प्रदान करता है। इस श्रवन सिंह गौड, राज वर्मा, अभय सिंह, मण्डल अध्यक्ष विरेन्द्र चौधरी,

पँकज गोस्वामी, संजय गुप्ता,मनिष मद्धेशिया,अजय,गुप्ता, राकेश गुप्ता, राकेश केशरी पुर्व मंडल अध्यक्ष,

सुरेंद्र रावत, देव कुमार, उपेंद्र श्रीवास्तव, शोभनाथ, कामेश्वर प्रजापति, गिरवर पासवान, नंदलाल भारती, हिरामन पासवान सहित विंढमगंज थाना प्रभारी शेषनाथ पाल दल बल के साथ उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here