अंबेडकर जयंती को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न

0

अंबेडकर जयंती को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न ||

विंढमगंज क्षेत्र में आगामी 14 अप्रैल को डॉ0 भीमराव अम्बेड़कर जयंती को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए शुक्रवार शाम 5 बजे विंढमगंज थाना परिसर में शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार यादव ने आयोजकों को अम्बेडकर जयंती बिना किसी विवाद के मनाने के लिए दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान

उन्होंने कहा कि संविधान निर्माता डॉ0 अम्बेड़कर जयंती देश का राष्ट्रीय पर्व है जिसे मिल-जुलकर शांति पूर्वक मनाना हम सबका कर्तव्य है। उन्होंने जयंती आयोजकों से कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए जयंती को सकुशल सम्पन्न कराने की अपील आयोजकों से किया।इसके अलावा उन्होंने शासन के निर्देशानुसार अम्बेड़कर प्रतिमाओं के सही रख-रखाव पर भी बल दिया। उन्होंने अंबेडकर जयंती मनाने वाले समिति के लोगों से कहा कि अराजक तत्वों पर नजर बनाये रखें।

विवाद की स्थिति में तत्काल पुलिस को सूचना दें।इस अवसर पर मुख्य रूप से एस आई सुरेंद्र चंद्र यादव,एस आई के के सिंह, दिनेश प्रजापति,संजय यादव,संजय गुप्ता प्रधान प्रतिनिधि, सुरेंद्र पासवान प्रधान धरती डोलवा, श्रवण कुमार,उदय शर्मा मुन्ना लाल गौतम, अमरेश भारती, सुनील कुमार भारती, रामचंद्र यादव, धर्मेंद्र कुमार,रवि कुमार, गोपाल दास,राज कुमार, सकरार अहमद बसपा नेता, नंदलाल भारती ||

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here