पासवान समाज के लोगों में हर्ष एक दूसरे को मिठाई खिलाकर किया खुशी का इजहार।

0

पासवान समाज के लोगों में हर्ष एक दूसरे को मिठाई खिलाकर किया खुशी का इजहार।

विंढमगंज थाना क्षेत्र के धरती डोलवा के शिव मंदिर के प्रागंण एक दुसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया पासवान समाज का उभरता हुआ युवा क्रिकेटर प्रियांस आर्य फतेहपुर उप्र0 के रहने वाले आईपीएल फ्रेंचाइजी पंजाब के तरफ सें खेलते हुये, चेनई सुप्रकिंस के खिलाफ ओपनर बल्लेबाज के तौर पर 42 बाल 7 चौके और 9 छक्के लगाकर 103 रन कि विस्फोटक पारी खेलकर नया कृतिमान स्थापित करने के उपलक्ष मे,अखिल भारतीय पासवान समाज के विंढमगंज क्षेत्र अध्यक्ष सुरेंद्र पासवान ने एक बैठक की और प्रियांस आर्य के क्रिकेट में अपना नाम रोशन करने के उपलक्ष्य में अपने पासवान समाज के

सम्मानित लोगो को मिठाई खिलाकर खुशियाँ का इजहार किया और कहा कि प्रियांस आर्य को क्रिकेट कि क्षेत्र मे अपनी बुलंदी हासिल करने के लिए, हम सभी पासवान परिवार उनके उज्जवल भविष्य कि कामना करते हैं कि जल्द सें जल्द भारतीय क्रिकेट टीम का भी हिसा बनकर समाज का नाम रोशन करे। ताकि हम सभी भी गौरवान्वित महसूस कर सकें इस मौके पर डॉ राकेश पासवान, सुरेंद्र पासवान ,श्रवण पासवान, कृपाशंकर पासवान, विनोद पासवान,महेंद्र, मुन्ना पासवान,अशोक पासवान,नितेश,मनोज पासवान,पिंटू पासवान, गिरवर पासवान, एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here