पन्नूगंज के पूर्व एसओ समेत 7 लोग कोर्ट में तलब
– 4 माह पूर्व धान की फसल कटवाने, व मारपीट कर जाति सूचक शब्दों से गाली देकर अपमानित करने का मामला
– 22 मई को एससी/एसटी कोर्ट में सम्मन के जरिए हाजिर होने का निर्देश
सोनभद्र ब्यूरो चीफ दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)–डिजिटल भारत न्यूज टुडे नेटवर्क 24×7 LIVE
सोनभद्र। चार माह पूर्व धान की फसल कटवाने व मारपीट कर जाति सूचक शब्दों से गाली देकर अपमानित करने के मामले में न्यायालय विशेष न्यायाधीश एससी/एसटी एक्ट सोनभद्र आबिद शमीम की अदालत ने शनिवार को सुनवाई करते हुए प्रथम दृष्टया अपराध मानते हुए पन्नूगंज के पूर्व एसओ दिनेश कुमार पांडेय समेत सात लोगों को मारपीट व एससी/एसटी एक्ट में तलब किया है। जिन्हें सम्मन के जरिए आगामी 22 मई 2025 को कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया गया है। उक्त आदेश जटईल पुत्र रघुनाथ निवासी बनौरा प्रथम, थाना पन्नूगंज, जिला सोनभद्र के परिवाद पत्र पर हुआ है।



