संवाददाता- उमेश कुमार भारती -(छत्तरपुर/पलामू/झारखण्ड)–डिजिटल भारत न्यूज 24×7 LIVE

आक्रोशित ग्रामीण ने मुआवजे के ले कर किया सड़क जाम*
**बस चालक की लापरवाही ने ली एक कि जान*
छतरपुर थाना क्षेत्र के तेलाड़ी मोड़ के पास तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार दो व्यक्तियों को अपने चपेट में ले लिया, जिससे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मृतक के पुत्र गंभीर घायल हो गया। घटना के बाद उनके परिजनों में कोहराम मच गया।
छतरपुर थाना क्षेत्र के तेलाड़ी मोड़ के पास लगभग 12बजे डाल्टेनगंज की ओर से आ रही अरविंद बस ने तेलाड़ी मोड़ के पास एक बाइक को अपने चपेट में ले लिया जिससे मौके पर बाइक सवार महेश यादव (40)वर्ष की घटनास्थल पर ही मौत हो गया।जबकि महेश यादव के पुत्र बीरेंद्र यादव (22) वर्ष भी बुरी तरह घायल हो गया। दुर्घटना में घायल हुए युवक का इलाज सदर अस्पताल मेदिनीनगर में जारी है, आक्रोश में ग्रामीण ने शव को सड़क पर रखकर रोड जाम कर दिया।
मृत व्यक्ति महेश यादव और घायल उनके पुत्र छतरपुर थाना क्षेत्र तेलाड़ी के रहने वाले है। दुर्घटना के बाद बस चालक बस लेकर छतरपुर थाने में लगा कर फरार हो गया। स्थानीय लोगों की सहायता से घायल युवक को सदर अस्पताल मेदिनीनगर में भेजा गया और इलाज चल रहा है, स्थिति नाजुक बताया जा रहा है। सूचना पाकर मौके पर छतरपुर अंचल अधिकारी उपेन्द्र कुमार और छतरपुर थाना के दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच के घटना को संज्ञान में लिया।

