बीआरडी कॉलेज में 50 वे क्रीड़ा खेलकूद समारोह का हुआ भव्य उद्घाटन।

0

बीआरडी कॉलेज में 50 वे क्रीड़ा खेलकूद समारोह का हुआ भव्य उद्घाटन।

(दुद्धी) भाऊ राव देवरस राजकीय महाविद्यालय में 50वें वार्षिक खेलकूद समारोह का आयोजन हुआ। महाविद्यालय ओबरा के प्राचार्य प्रो. प्रमोद कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राम सेवक सिंह यादव ने की।

खेल प्रभारी डॉ. राजेश भारती समेत कई प्राध्यापक मौजूद रहे। इनमें डॉ. मिथिलेश कुमार गौतम, डॉ. अजय कुमार, डॉ. राकेश कलौजिण और डॉ. विवेकानंद शामिल थे। डॉ. राजेश कुमार यादव, डॉ. बृजेश कुमार यादव, डॉ. दिनेशचंद्र शमी और डॉ. प्रियंका जायसवाल भी उपस्थित रहे।

प्रतियोगिताओं में मोहित कुमार ने 100 और 200 मीटर दौड़ में पहला स्थान हासिल किया। छात्राओं में खुशीबानो ने 100 मीटर में पहला और 200 मीटर में दूसरा स्थान प्राप्त किया। हैमर थ्रो में शिवराज मिश्रा विजेता रहे।

विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता प्रमचंद यादव ने खेलों को जीवन में अनुशासन और सफलता का आधार बताया। उन्होंने कहा कि खेल सामूहिकता और आत्मविश्वास बढ़ाने का माध्यम हैं।

महाविद्यालय प्रशासन ने सभी विजेताओं को सम्मानित किया। आने वाले दिनों में और भी खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। कार्यक्रम में कर्मचारी, पत्रकार और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here