संवाददाता- उमेश कुमार भारती -(छत्तरपुर/पलामू/झारखण्ड)–डिजिटल भारत न्यूज 24×7 LIVE
सिलदाग नवनिर्मित उच्च विद्यालय की पलामू उपायुक्त शशि रंजन के द्वारा संज्ञान लेने के बाद विद्यालय भवन की जर्जर अवस्था और भवन की क्वालिटी चेक करने पहुंचे जिला इंजीनियर के साथ दर्जनों अधिकारी। जांच रिपोर्ट में भारी अनियमितता उजागर हुआ।

छत्तरपुर प्रखंड के उच्च विद्यालय सिलदाग परिसर में निर्माणाधीन विद्यालय भवन का औचक निरीक्षण पलामू उपायुक्त ने किया। निरीक्षण के क्रम में भवन निर्माण कार्य में कई प्रकार की अनियमितता उजागर हुई। निर्माण कार्य के ढलाई में निम्न गुणवत्तावाले छड़ का इस्तेमाल किया गया है। घटिया किस्म की गिट्टी व भवन के कुछ हिस्सों में खराब ईट भी इस्तेमाल किए जाने की बात सामने आयी है। पलामू उपायुक्त ने निर्माण कार्य में अनियमितता पर नाराजगी जताते हुए कहा कि कार्य में की गई अनियमितता के लेकर दोषि पाए जाने पर कानूनी करवाई की जाएगी। ग्रामीणों के द्वारा ठेकेदार पर आवश्यक कार्रवाई की मांग की गई। क्योंकि विद्यालय भवन से सिलदाग व आसपास के गांव के सैकड़ों बच्चों का भविष्य जुड़ा है। मालूम हो कि करीब एक करोड़ नौ लाख की लागत से सिल्दाग में विद्यालय भवन का निर्माण किया गया है।जांच के क्रम ठेकेदार द्वारा भारी अनियमितता को देखते हुए जांच कमेटी गठित कर रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया । इस संबंध में पंचायत कांग्रेस अध्यक्ष नागेंद्र सिंह ने बताया कि इसका डीपीआरओ फिर से तैयार किया गया है।
जिला इंजीनियर लाल बिहारी यादव , लव गुप्ता समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।