व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर सम्पूर्ण समाधान दिवस को जिलाधिकारी महोदय को सौंपा शिकायती प्रार्थना पत्र

0

व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर सम्पूर्ण समाधान दिवस को जिलाधिकारी महोदय को सौंपा शिकायती प्रार्थना पत्र

सोनभद्र ब्यूरो चीफ दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)डिजिटल भारत न्यूज टुडे नेटवर्क 24×7 LIVE

ओबरा/सोनभद्र।संपूर्ण समाधान दिवस तहसील ओबरा में सुनवाई करने आए जिलाधिकारी सोनभद्र को एडवोकेट उमेश चन्द शुक्ला ने अवगत कराया कि तहसीलदार न्यायालय ओबरा में प्राइवेट / बाहरी अनाधिकृत व्यक्तियों को रखकर न्यायालय के सक्षम अधिकारी व पेशकार के मिली भगत से लगातार रेस्टोरेशन के नाम पर बड़े पैमाने पर अनियमता की जा रही है पूर्व में राजस्व परिषद उ०प्र० के दिये आदेश के क्रम में जिलाधिकारी सोनभद्र द्वारा कई बार पत्र जारी कर सोनभद्र के समस्त तहसीलों के बाहरी अनाधिकृत व्यक्तियों को तत्काल बाहर निकालने का आदेश जारी किया गया बावजूद ओबरा तहसीलदार न्यायालय के सक्षम अधिकारी व पेशकार के द्वारा जिलाधिकारी महोदय के आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए प्राइवेट व्यक्तियों को रख लगातार रेस्टोरेशन व अन्य कई समस्या बताकर लगातार भ्रष्टाचार किया जा रहा है है अंदेशा है कि विगत 6 माँह की निस्तारित पत्रावलियों में व्यापक पैमाने पर अनियमता कर तहसीलदार न्यायालय में आदेश पारित किया गया है।

 

जिसकी जॉच आवश्यक है इन कृत्यों से सरकार की छवि भी खराब हो रही है।उक्त समस्याओं को देखते हुए तहसीलदार न्यायालय में कार्य कर रहे प्राइवेट/अनाधिकृत व्यक्तियों को तत्काल निकालते हुए सम्बन्धित के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही करने तथा विगत 6 माह की निस्तारित पत्रावलियों की जाँच की मांग की गई पत्रक देते समय अनिल भारती एडवोकेट,मनीष मिश्रा अमित उपाध्याय एडवोकेट,आर.के.दत्ता एडवोकेट अनिल राय आदि अधिवक्ता मौजूद थे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here