अधिवक्ता संशोधन बिल 2025 को लेकर सड़क पर उतर दुद्धी के अधिवक्ता।

0

अधिवक्ता संशोधन बिल 2025 को लेकर सड़क पर उतर दुद्धी के अधिवक्ता।

रजिस्ट्री बैनामा कार्य बंद कराकर अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे अधिवक्ता।

दुद्धी, सोनभद्र। अधिवक्ता संशोधन बिल 2025 को लेकर मंगलवार को अधिवक्ता सड़क पर उतर आए। दुद्धी मंगलवार को अधिवक्ता कचहरी से नारेबाजी करते हुए अधिवक्ता रजिस्ट्री ऑफिस पहुंचे जहां उन्होंने बैनामा कार्य बन्द करवाकर रजिस्ट्री ऑफिस के सामने धरने पर बैठ गए और जमकर नारेबाजी की।इसके बाद संयुक्त बार एसोसिएशन के बैनर तले सैकड़ों अधिवक्ताओं ने कचहरी परिसर से नारेबाजी करते हुए तहसील तिराहा, संकट मोचन से होते हुए अमवार मोड़ तक जमकर प्रदर्शन कर अधिवक्ता संशोधन बिल वापस करने की मांग रखी। अमवार मोड़ काली मंदिर से वापसी के बाद रजिस्ट्री ऑफिस के सामने पुनः अधिवक्ताओं का जुलूस सभा में तब्दील हो गया। जहाँ अधिवक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा अधिवक्ता बिल को लागू किया गया है जब से अधिवक्ता बिल लागू हुआ तब से अधिवक्ता लगातार इसका विरोध कर रहे हैं।अधिवक्ताओं ने कहा कि यह संशोधन अधिवक्ताओं के अधिकार पर कुठाराघात है जिसे कदापि बर्दास्त नही किया जायेगा। कहा कि जब तक अधिवक्ता संशोधन बिल पूर्ण रूप से वापस नही लिया जाता तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।

अधिवक्ताओं ने मौके पर मौजूद सब रजिस्ट्रार को आज मंगलवार के दिन एक भी बैनामा न करने क़ी अपील क़ी जिस पर सब रजिस्ट्रार से भी बहस हो गई इसके बाद अधिवक्ता भड़क गए और बैनामा कार्य बन्द करवाकर वहीं धरने पर बैठ गए।

दुद्धी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेमचंद यादव एवं सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विष्णुकांत तिवारी ने संयुक्त रूप से कहा कि जब तक केंद्र सरकार द्वारा इस बिल को वापस नहीं लिया जाता तब तक वो इसका विरोध करते रहेंगे।इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, रामपाल जौहरी, प्रभु सिंह कुशवाहा, सत्यनारायण यादव, रामजी पाण्डेय, अरुणोदय जौहरी, नंदलाल, राकेश श्रीवास्तव,अमिताभ जायसवाल, मनोज मिश्रा, शिव शंकर प्रसाद,अशोक गुप्ता,राकेश तिवारी,आनंद कुमार, दिनेश कुमार,पीसी गुप्ता,राजेंद्र प्रसाद,अभिनाथ यादव,रमेश यादव, वीरेंद्र, प्रदीप, अंशुमान, मनोज, उपेंद्र सहित काफ़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम संचालन दुबाए सचिव राकेश कुमार गुप्ता ने किया।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here