जानकी दिवस के अवसर पर तीन बेटियों को एक प्रसूता ने दिया जन्म।

0

जानकी दिवस के अवसर पर तीन बेटियों को एक प्रसूता ने दिया जन्म।

(दुद्धी/सोनभद्र)दुद्धी में ब्लॉक के क्षेत्रीय गांव की एक महिला ने तीन बेटियों को जन्म दिया है। जानकी दिवस के शुभ अवसर पर हुए इस जन्म ने पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया है।डुमरडीहा गांव की 21 वर्षीय सुशीला देवी पत्नी बेचू ने देर बीते रात 102 एंबुलेंस से दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां चिकित्सा एवं स्टाफ नर्स के द्वारा प्रसव कराया गया जिसमें महिला तीन बेटियों को जन्म दिया।

नवजात बच्चियों का वजन काफी कम है, जिसमें दो बच्चियों का वजन 880 ग्राम और एक का वजन 740 ग्राम है। बच्चों के पूरी तरह से स्वस्थ न होने एवं कम वजन होना के कारण डॉक्टरों ने तीनों बच्चियों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

इस अनूठे संयोग ने क्षेत्र में उत्सुकता का माहौल बना दिया है। स्थानीय लोग इसे विशेष मान रहे हैं। उनका कहना है कि माता सीता से जुड़े जानकी नवमी के दिन तीन कन्याओं का जन्म एक शुभसंकेत है। और सभी लोग ईश्वर से दुआएं कर रहे हैं ,कि जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here