विद्यालय के समक्ष धरना पर ग्रामीण हुसैनाबाद पूर्व विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता भी धरना में शामिल आरोपी की गिरफ्तारी की मांग
प्रखंड पिपरा के पंचायत दलपतपुर में झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय भितिहा में वार्डन के मिली भगत से नाबालिक छात्रा को ऊंचे रसूख वाले व्यक्ति को नियम तक पर रखकर सुपुर्द कर दिया गया।
परिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया की..
विदित हो की नियम के अनुसार महीने के अंतिम रविवार को ही छात्रा से उनके परिजन मिल सकते हैं जबकि आज ना तो महीने का अंतिम रविवार है और नहीं छात्रा के परिजन एक अजनबी के साथ छात्र को जाने का इजाजत वार्डन के द्वारा दे दिया जाता है जबकि वह अजनबी कोई परिजन नहीं है इससे प्रतीत होता है की मामला में संदेह प्रतीत होता है लड़की के साथ गलत किया गया है। और पुनः वापस झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय मैं छोड़ दिया जाता है वार्डन के द्वारा यह पूछताछ भी नहीं किया गया कि वह अजनबी विद्यालय तक कैसे पहुंचा और वापस किया इस पर जांच होना चाहिए था लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ उल्टा उस छात्रा को डराया धमकाया गया । वार्डन के द्वारा डराया धमकाया गया छात्रा भयभीत है इस घटना की जानकारी वरीय पदाधिकारी को दिया गया तब जाकर अनुमंडल पदाधिकारी छतरपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी छतरपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी पिपरा थाना प्रभारी पिपरा छात्रा से पूछताछ करके मामले को गंभीरता से लेते हुए दुष्कर्मियों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिए। झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय के मुख्य द्वार पर ग्रामीण एवं परिजन सैकड़ो की संख्या में धरना पर बैठे हुए थे।पूर्व विधायक कुशवाहा शिव पूजन मेहता बहुजन समाज पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव प्रमोद रवि, प्रखंड अध्यक्ष सूरजमल रवि ,सुशील रवि, उदय भारती, रवि रोशन उर्फ चतुराई जी मुकेश रवि, विकास राम, रवि राम, अशोक राम ,टूटू राम, मंटु राम, अशोक सक्सेना ,विभु कुमार गुप्ता, कंचन मेहता, कृष्णा राम, मंटु राम सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे । आक्रोशित ग्रामीणों के कहना हैं कि जब तक कार्रवाई नहीं हो जाता एवं वार्डन के काली करतूत का पर्दाफाश नहीं हो जाता तब तक धरना जारी रहेगा।