अपनादल एस० की मासिक बैठक संपन्न संगठन को मजबूत करने पर जोर |
दुद्धी सोनभद्र।स्थानीय तुलसी निकेतन हाल में आज बुधवार को दोपहरअपनादल एस० की मासिक बैठक आयोजित की गई ।बैठक की अध्यक्षता निरंजन जायसवाल विधानसभा अध्यक्ष द्वारा की गई ।बैठक में मुख्य अतिथि श्रीमती प्रीति सिंह प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य महिला मंच ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी को हर स्तर से मजबूत बनाने के लिए हर दिशा में काम किया जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि पार्टी के हर कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी को देखते हुए पार्टी के लिए समर्पित भाव से कार्य करें जिससे आने वाले दिनों में पार्टी ओर मजबूत हो सके।
कहा कि प्रदेश भर में अपना दल एस०का जनाधार तेजी से बढ़ रहा है और आम जनता का जुड़ाव पार्टी की ओर बढ़ रहा है ऐसे में हर कार्यकर्ता को घर-घर जाकर हर व्यक्ति से मिलकर पार्टी से जोड़ने का काम किया जाना चाहिए जिससे कि आने वाले समय में पार्टी मजबूत हो और विधानसभा और लोकसभा के चुनाव में बेहतर प्रदर्शन कर जनाआधार हासिल किया जा सके। विशिष्ट अतिथि मान सिंह गोंड़ ब्लॉक प्रमुख म्योरपुर ने कहा कि पार्टी के मजबूत करने में अगर हर कार्यकर्ता अपने स्तर से लगेगा तो पार्टी ओर अच्छे मुकाम तक पहुंच जाएंगी।वहीं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष राम सुरेश कुशवाहा ने पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारी को गांव-गांव जाकर पार्टी को मजबूत करने के दिशा में ठोस तथा कारगर कदम उठाने की अपील किया है ।इसके अलावा बैठक में संगठन का विस्तार बूथ सेक्टर जोनल स्तर पर जा कर संगठन को मजबूत करने की बात रखी गयी जिससे आगामी पंचायत सहित अन्य चुनावों में पार्टी मजबूती के साथ अपना दल एस बेहतर प्रदर्शन कर सके ।इस मौके पर मुख्य रूप से सुधीर कुमार राजपाल सिंह सुरेंद्र शर्मा आनंद मौर्य अवधेश सिंह परमेश्वरी चौबे राकेश कुशवाहा रमाशंकर सिंह सीताराम पटेल सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। दुद्धी विधानसभा अध्यक्ष निरंजन जायसवाल ने अपने अध्यक्ष की भाषण में पार्टी के पदाधिकारी को विश्वास दिलाया कि पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी पूरे विधानसभा क्षेत्र में जाकर घर-घर संपर्क कर लोगों को पार्टी की सदस्यता से जोड़ेंगे और पार्टी को मजबूत बनाने में अपना बेहतर योगदान करेंगे। कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष ने लोगों के प्रति आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया। बैठक का संचालन राजपाल सिंह द्वारा किया गया ।