स्पेशल पुलिस एक्सपेरिमेंट लर्निंग प्रोग्राम (SPELP 2.0) का हुआ समापन

0

स्पेशल पुलिस एक्सपेरिमेंट लर्निंग प्रोग्राम (SPELP 2.0) का हुआ समापन

सोनभद्र ब्यूरो चीफ दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)डिजिटल भारत न्यूज टुडे नेटवर्क 24×7 LIVE
ओबरा/सोनभद्र।आज दिनांक 12 फरवरी 2025 को ओबरा थाने में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा,सोनभद्र की राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाइयों के स्वयंसेवियों को दिनांक 10 जनवरी 2025 से दिये जा रहे एक माह के स्पेशल पुलिस एक्सपेरिमेंट लर्निंग प्रोग्राम (SPELP 2.0) के समापन के अवसर पर एनएसएस के स्वयंसेवियों अर्चना सोनी, कृष्ण कुमार सिंह,मोनिका गुप्ता, सुहानी,अनुराधा,नीरज,सुषमा,नम्रता, विनोद,वेद पुराण इत्यादि ने एक माह के इस विशेष प्रशिक्षण के दौरान प्राप्त ज्ञान एवं अनुभव को पोस्टर,स्लोगन व अपने विचारों के माध्यम से प्रस्तुत किया।स्वयंसेवी प्रशिक्षुओं ने अपने इस एक माह के प्रशिक्षण के अनुभव को साझा करते हुए बताया कि हम सभी लोग प्रशिक्षण के एक माह में सुबह 10:00 बजे से लेकर 3:00 बजे तक थाने में रूककर जनता की समस्याओं को सुनते और समझते थे और पुलिस विभाग की कार्यशैली,तथा पुलिस विभाग के कर्मचारी एवं अधिकारी किस तरह से अपने सुख,चैन का त्याग कर 24 घंटे लोगों की सेवा में लगकर,उनकी समस्याओं का समाधान करते है,इन सभी चीजों को नजदीक से हम लोगों ने देखा। उन्होंने बताया कि उप निरीक्षक श्री राम सिंह यादव,श्री राम लोचन,श्री संत प्रसाद मिश्रा,हेड कांस्टेबल राहुल कुमार यादव,महिला कांस्टेबल रंजना यादव, रीनू इत्यादि ने हम लोगों को पुलिस के जीवन के बारे में पुलिस क्या-क्या काम करती है,पुलिस लोगों पर गुस्सा क्यों होती है,पुलिस को लोग गलत क्यों समझते हैं,पुलिस का जीवन कितना कष्टदायक होता है,थाने का परिचय,बी.एन.एस,बी.एन.एस.एस., पुलिस विभाग का परिचय,थाने का परिचय,थाने का कार्य और अभिलेकीकरण जैसे एफ.आई.आर लिखना,जनरल डायरी,अपराध रजिस्टर,विविध प्रकार के अपराधियों संबंधी अभिलेखीकरण, महिलाओं और बच्चों से संबंधित विविध अपराधों का विधिक ज्ञान,मादक पदार्थ और मानव तस्करी इत्यादि विशेष अपराधो से संबंधित अधिनियम, महिलाओं के लिए थाने में महिला हेल्प डेस्क एवं उसकी सहायता से महिलाओं की समस्याओं के निराकरण के संबंध में जानकारी प्रदान की ।

यहां के कांस्टेबल हो या एस आई सभी लोगों का व्यवहार हम लोगों के प्रति बहुत अच्छा एवं सहयोगात्मक रहता था। सभी लोग हमें प्रोत्साहित एवं कुछ न कुछ नई चीजों को सिखाते रहते थे।एडिशन एसपी श्री कालू सिंह जी,क्षेत्राधिकारी श्री हर्ष पांडेय,एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ,संतोष कुमार सैनी,डॉ.सचिन कुमार,थाना अध्यक्ष श्री राजेश कुमार सिंह जी भी समय समय पर हमारे बीच आकर हमलोगों को प्रेरणा प्रदान किए,हमे उत्साहित करते रहे व हमारा उचित मार्गदर्शन किए।उक्त अवसर पर एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.संतोष कुमार सैनी, डॉ.सचिन कुमार,उप निरीक्षक श्री राम सिंह यादव,हेड कांस्टेबल राहुल कुमार यादव,एनएसएस प्रशिक्षु अर्चना सोनी, मोनिका गुप्ता,कृष्ण कुमार सिंह, अनुराधा,नीरज,सुहानी,सुषमा,विनोद के साथ-साथ ओबरा थाने का स्टाफ, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री श्रवण कुमार,ओबरा नगर के विभिन्न वार्डों के अजित कनौजिया इत्यादि सभासद,मीडिया के लोग एवं अन्य आम जनमानस के लोग उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here