डीजे, ढोल नगाड़े के साथ निकाली गई मां सरस्वती की शोभायात्रा जुलूस ,उड़े अबीर गुलाल |

0

डीजे, ढोल नगाड़े के साथ निकाली गई मां सरस्वती की शोभायात्रा जुलूस ,उड़े अबीर गुलाल |

मां सरस्वती की प्रतिमा को शिवाजी तालाब में किया गया विसर्जित

दुद्धी सोनभद्र।कस्बे एवं आसपास के क्षेत्रों में बसंत पंचमी पर माँ सरस्वती की पूजा पूरे विधि विधान व मंत्रोच्चार के साथ किया गया ।दो दिवसीय चले पूजा अर्चन के बाद बुधवार को नगर में मां सरस्वती की भव्य झांकी शोभायात्रा जुलूस निकाली गई ।जानकारी में बता दे कि इस बार बसन्त पंचमी को लेकर लोगों में तिथियों में संशय बना हुआ था जिससे कहीं 02 फरवरी तो कहीं 03 फरवरी का यह कार्यक्रम मनाया गया ।इस दो दिवसीय पूजा कार्यक्रम में मां सरस्वती के पूजा पंडालों को बड़े आकर्षण ढंग से सजाया गया और मां सरस्वती की प्रतिमा का पूरे विधि विधान व मंत्रोच्चार के साथ स्थापित किया गया ।

इस दौरान छात्र छात्राओं व महिला पुरुषों ने मां सरस्वती से प्रार्थना कर अपने और अपने घर परिवार के सुख समृद्धि और उन्नति की कामना की ।दो दिवसीय चले पूजा अर्चन के बाद सुबह से दोपहर तक विदाई कार्यक्रम आयोजित किया गया ।जिसमें विद्वान ने मंत्रोच्चार से मां सरस्वती की स्तुति की ।जिसके बाद काफी संख्या में महिला पुरुषों ने हवन पूजन कर अपने घर परिवार के लिए माता से मंगलकामा की ,तत्पश्चात मां सरस्वती की गोद भराई कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुई ।जिसके बाद लगभग सायं 4 बजे वार्ड नं 1 ,मां गायत्री स्कूल ,रामनगर आदि स्थानों से डीजे व ढोल नगाड़े के साथ मां सरस्वती की पूरे भव्य से झांकी शोभायात्रा जुलूस नगर में निकाली गई।इस बीच जुलूस में समय समय पर मां सरस्वती आदि का उद्घोष श्रद्धालु करते रहे जिससे सारा नगर मां सरस्वती की जयकारे से गुंजायमान हो उठा । लोगों डीजे की धुन पर जमकर नाचते गाते आगे बढ़ते रहे ।इस बीच आयोजकों द्वारा लोगों में प्रसाद, खिचड़ी का वितरण भी किया गया।जुलूस नगर के प्रमुख मार्गो का भ्रमण करते हुए देर शाम प्राचीन शिवाजी तालाब पहुंची जहां पर मंत्रोच्चारण के बाद विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती से श्रद्धालुजन अपने गलतियों त्रुटियों को क्षमा करने की याचना करते हुए अगले वर्ष जल्दी आने की आग्रह करते हुए विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की प्रतिमा को नम आंखों से जल में विसर्जित किया गया ।वहीं सुरक्षा की दृष्टि थाना प्रभारी मनोज सिंह के अलावा पुलिस के जवान अलर्ट दिखे ।इस मौके कस्बा वार्ड नं 1 मां सरस्वती पूजा समिति से विकास कुमार पुनीत एड० आदित्य जा अनुराग शनि कश्यप रवि प्रशांत कन्हैया लाल अंशुल पुलकित कार्तिक पृथ्वी जा० रिशु विवेक के अलावा काफी संख्या में नगरवासी मौजूद रहे ।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here