विद्युत करंट लगने से किसान की हुई मौत, परिजनों मे मचा कोहराम। 

0

विद्युत करंट लगने से किसान की हुई मौत, परिजनों मे मचा कोहराम।

(दुद्धी सोनभद्र) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बीडर में मंगलवार की दोपहर विद्युत स्पर्श घात से एक किसान की मौत हो गई, जानकारी के अनुसार 45 वर्षीय अनिल गुप्ता पुत्र स्वर्गीय लालचंद गुप्ता घर के पास अपने खेत में लगे गेहूं मे विद्युत मोटर लगाकर पानी पटा रहे थे।

कि उसी दरमियान कटे हुए तार पर उनका पैर पड़ गया और वे विद्युत करंट की चपेट में आकर खेत में ही बेहोश होकर गिर पड़े ,बगल के खेत में काम कर रहे, ग्रामीणो ने उन्हें खेत मे गिरता हुआ देख शोर मचाते हुए मौके पर पहुंचे और तुरंत एंबुलेंस के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में भर्ती कराया गया। जहां ड्यूटी कर रहे डॉक्टर मनोज एक्का ने जांच उपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया एवं अस्पताल के मेमो जरीये दुद्धी कोतवाली को सूचना दिया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पंचनामा कर पीएम हेतु मर्चरी भेजवा दिया और अग्रिम कार्रवाई में पुलिस जुट गई।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here