अनशनकारियों को जूस पिलाकर क्रमिक अनशन कराया गया समाप्त

0
Oplus_131072

अनशनकारियों को जूस पिलाकर क्रमिक अनशन कराया गया समाप्त

सोनभद्र ब्यूरो चीफ दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)डिजिटल भारत न्यूज टुडे नेटवर्क 24×7 LIVE
ओबरा/सोनभद्र।उप जिला अधिकारी ओबरा ने अनशनकारियों को जूस पिलाकर क्रमिक अनशन को समाप्त कराया।ग्राम पंचायत जुगैल टोला बड़का डाड़ के आदिवासियों द्वारा विगत 25-30 वर्ष से जोत कोड़ करते चले आ रहे जमीन को जुगैल के बना अधिकार समिति के सदस्य द्वारा अपने परिवार जनों के नाम पट्टा कर लिए जाने के विरोध में 3 फरवरी 2025 से क्रमिक अनशन शुरू कर दिया गया था।आज दिनांक 4 फरवरी 2025 को उप जिलाधिकारी ओबरा द्वारा अनशनकारियों को जूस पिलाकर अनशन को समाप्त करवाया और उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि हम दो-चार दिन के अंदर आकर प्रकरण का पूरी तरीके से जांच करुंगा और जांच करके ऊपर कारवाई करने के लिए भेजूंगा हम समझ रहे हैं कि यह आदिवासी लोग अपनी जायज मांग को लेकर अनशन कर रहे थे।हम उनकी बात को गंभीरता से लिए हैं और समस्या के समाधान में सहयोग करेंगे।

Oplus_131072
Oplus_131072

थाना अध्यक्ष जुगैल को फोन से निर्देशित किया कि जो इस जमीन पर परंम्परागत से जोत कोड़ करते चले आ रहे हैं उसमें किसी भी तरह का हस्तक्षेप न किया जाए।आदिवासी विकास मंच सोनभद्र के संयोजक हरदेव नारायण तिवारी ने कहा की जुगैल के बड़का डाड़ के 18 आदिवासियों की जमीन जिस पर जोत कोड़ करते चले आ रहे हैं ग्राम पंचायत जुगैल के बना अधिकार समिति का सदस्य अपने परिजनों के नाम से पट्टा करा लिया है।इस मामले को लेकर आदिवासियों में भारी आक्रोश व्याप्त है। हमें आशा है कि उप जिलाधिकारी महोदय इसकी जांच कर इनको न्याय दिलाने में सहयोग प्रदान करेंगे।कामरेड लालचंद ने कहा कि हम आदिवासियों के समस्याओं के समाधान हेतु उनके संघर्ष में सदैव साथ रहे हैं और साथ देंगे।इस अवसर पर शमीम अख्तर खान,दूधनाथ खरवार,मंजू देवी,अकमानी देवी,स्वतंत्र साहनी,बसंती देवी,सुकुमारी देवी,कांग्रेस नेता जयशंकर भारद्वाज,शारदा प्रसाद जायसवाल,सुमित्रा देवी,राम प्रसाद,चंदर एवं काफी संख्या में आदिवासी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here