उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार में भू-माफिया का बढ़ता हुआ आतंक

0
Oplus_131072

उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार में भू-माफिया का बढ़ता हुआ आतंक

– भू-माफिया के आदेश पर भिस्कूरी गांव में धारधार हथियार से किया गया वार

– भू-माफिया के द्वारा भिस्कूरी में अवैध तरिके से करते हैं प्लाटिंग रुद्रदेव कंपनी के मालिक किसन तिवारी

सोनभद्र ब्यूरो चीफ दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)डिजिटल भारत न्यूज टुडे नेटवर्क 24×7 LIVE
भिस्कूरी/मिर्जापुर। भिस्कूरी गांव में आकर परमानंद दुबे उनके घर पर चढ़ कर किए मारपीट,कई लोगों को जख्मी किया।और वहीं हमारे परिवार के सदानंद दुबे,पिता श्रीपति दुबे,मोहित दुबे,पिता परमानंद दुबे,सुशील कुमार दुबे,पिता श्रीपति दुबे, सोसल दुबे परिवार को असलहा,लाठी और डंडे से मारपीट किया गया।मारपीट करने वालों में प्लाटिंग के मालिक किसन तिवारी पुत्र योगेश तिवारी,रौनक उपाध्याय,विकास तिवारी पुत्र श्याम धर तिवारी,दीपक उपाध्याय, पिता दुर्गा प्रसाद उपाध्याय,राकेश तिवारी,अखंडा,योगेश तिवारी,पिता सालिकराम तिवारी प्रधान पति अकसौली के निवासी है।जो कि थाना क्षेत्र पड़री के निवासी हैं।किशन तिवारी के साथियों के द्वारा मिर्जापुर से 7 किलोमीटर दूरी पर बरकछा के समीप भिस्कूरी गांव पड़ता है, उस गांव में जाकर भू-माफिया के द्वारा लाठी डंडे असलहा,हांकी,गोजी,डंडा से मारा गया।

Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072।                                                                         जिसमें की पांच लोग जख्मी है,लेकिन थाना प्रभारी के द्वारा उचित कार्यवाही न करके फर्जी तरीके से मुकदमे में फसाना चाहती है,सोशल दुबे ने बताया कि लगातार कई वर्षों से मेरा एक मुकदमा चल रहा है जो की हाई कोर्ट में मुकदमा चलता था,लेकिन हमारा मुकदमा चलता है और लोगों से विवाद नहीं है भू-माफिया के द्वारा विवाद कराया गया और परमानंद दुबे ने बताया कि जब उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार में भू-माफिया अवैध कब्जा कर रहे हैं और लगातार कई वारदात भू-माफिया के द्वारा किया गया। मोहित दुबे ने बताया कि भिस्कूरी गांव में आकर जब मार कर रहे हैं तो शहर में क्या स्थिति होगी दूसरी बातें है किशन तिवारी के ऊपर उनके गैंग के ऊपर कई अपराधी मुकदमे दर्ज हैं।पुलिस अपनी नाकामी को लेकर गिरफ्तार नहीं कर पा रही है।पड़री थाने पर भी इनका मुकदमा दर्ज है देहात कोतवाली में भी जो किस शहर में थाना क्षेत्र पड़ता है वहां पर भी मुकदमा दर्ज है। लालगंज थाना क्षेत्र में भी किशन तिवारी के ऊपर उनके गैंग के ऊपर मुकदमे दर्ज हैं,लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई,सोसल दुबे ने कहा कि राकेश तिवारी, अखंडा,योगेश तिवारी,रौनक उपाध्याय, विकास तिवारी के द्वारा मेरे परिवार को धमकाया गया कि उत्तर प्रदेश सरकार में डिप्टी मुख्यमंत्री का मेरे ऊपर आशीर्वाद है मेरा कुछ भी कोई नहीं बिगाड़ सकता है सुशील कुमार दुबे ने कहा कि जब मिर्जापुर जनपद से 9 किलोमीटर दूरी पर बरकछा के पास में भिस्कुरी गांव में इनके द्वारा मारपीट की गई तो तत्काल प्रभाव से 112 नम्बर आइ थी और थाना के आला अधिकारी मौके पर थें।उसके बावजूद भी हमारे परिवार के उपर फर्जी तरीके से भू-माफिया के आदेश पर मेरे परिवार के ऊपर लिखा जा रहा है।मुकदमा और मुकदमे में फंसाना चाहते थे है सोशल दुबे ने बताया कि जब उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार में लोग गुंडागर्दी कर रहे हैं तो आम जनमानस में क्या प्रभाव जाएगा।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here