फांसी के फंदे से लटकता मिला युवती का शव, जांच में जुटी पुलिस*

0

संवाददाता- उमेश कुमार भारती -(छत्तरपुर/पलामू/झारखण्ड)–डिजिटल भारत न्यूज 24×7 LIVE

  • छतरपुर थाना अंतर्गत मुरुमदाग पंचायत के भीखही टोला के इलाके में उस समय सनसनी फैल गई जब कमरे से एक युवती का फांसी के फंदे से लटकता हुआ शव बरामद किया गया । हालांकि युवती ने किस वजह से आत्महत्या की हैं इसका खुलासा नहीं हो पाया है।
    मृतका की पहचान भीखही गांव के स्व जीतन भूईयां की 24 वर्षीय पुत्री रानी कुमारी के रूप में हुई है।
    *जांच में जुटी पुलिस*
    घटना के सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और युवती के शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम  के लिए अस्पताल भेज दिया है। फ़िलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस आस पास के लोगों और परिजनों से पूछताछ कर रही है

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here