रामगढ़ की शिक्षक संकुल बैठक वरिष्ठ विनोद चौबे की देखरेख में हुआ सम्पन्न
सोनभद्र ब्यूरो चीफ दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)–डिजिटल भारत न्यूज टुडे नेटवर्क 24×7 LIVE
रामगढ़/सोनभद्र।मासिक शिक्षक संकुल बैठक संपन्न। शीतकालीन अवकाश के उपरांत विकास खंड चतरा न्याय पंचायत रामगढ़ की शिक्षक संकुल बैठक वरिष्ठ शिक्षक संकुल विनोद चौबे की देखरेख में सम्पन्न हुई जिसमें न्याय पंचायत रामगढ़ के समस्त विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिका शिक्षा मित्र अनुदेशक उपस्थित रहे ,संकुल प्रभारी विनोद चौबे ने बताया कि 25 जनवरी से बच्चों की सत्र परीक्षाएं होनी है जिसकी अग्रिम तैयारी कर लिजिए,जिसमें सत्र परीक्षा में बच्चों के आंकलन के आधार पर उनके शैक्षिक स्तर में सुधार किया जाय,शिक्षक संकुल रामदास जायसवाल द्वारा जानकारी दी गई कि जो विद्यालय निपुण हो गए है।
वे अपने शैक्षिक स्तर को बनाए रखें तथा जो कि नहीं कारणों से वंचित रह गए है वे लगन पूर्वक मेहनत करके निपुण होने का पूरा प्रयास करे विद्यालय को निपुण बनाने का सबसे सार्थक उपाय बताते हुए डा दिनेश ने कहा कि रिमिडियल कार्य करके हम विद्यालय को सुगमता पूर्वक निपुण बना सकते है इसके साथ ही विद्यालय में विभिन्न समितियों के गठन पर चर्चा हुई तथा पहले से गठित समितियों को सक्रिय रखने पर जोर दिया गया बैठक में उपस्थित समस्त ए आर पी रामदास जायसवाल,विनोद चौबे,डॉ दिनेश ,संदीप उपाध्याय,निहाल अहमद व शिक्षा मित्र उत्थान समिति के जिला अध्यक्ष दुर्गा शंकर मिश्रा एवं समस्त शिक्षक शिक्षा मित्र संकुल के समस्त शिक्षक अनुदेशक उपस्थित रहे।