कोकरो क्रिकेट क्लब में चीरू टीम को हराकर छतरपुर टीम ने जीत दर्ज की*

0

संवाददाता- उमेश कुमार भारती -(छत्तरपुर/पलामू/झारखण्ड)–डिजिटल भारत न्यूज 24×7 LIVE

टॉस जीतकर छतरपुर ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और छतरपुर ने 120 रन बनाकर 121 रन का लक्ष्य दिया चीरु को जो चिरु ने जवाबी पारी खेलते हुए 65 रण में ऑल आउट

सिंटू कुमार और डीके कुमार के शानदार प्रदर्शन की मदद से छतरपुर ने कोकरो क्रिकेट टूर्नामेंट में चीरू को पांच विकेट से हरा दिया।

छतरपुर टीम की कप्तान छोटू विश्वकर्मा और उप कप्तान पप्पू इनका पूरा टीम काफी अच्छी प्रदर्शन कर 12 ओवर में कुल 120 रन बनाएं 8 विकेट के नुकसान में

छतरपुर टीम में काफी बेहतरीन खेल खेलने में माहिर सिंटू और डीके, सिंटू को मैन ऑफ द मैच भी दिया गया छतरपुर के टीम में हर बार लगातार मैच में मैन ऑफ द मैच बने सिंटू

दूसरी ओर 20 रन पर चार विकेट निकल जाने के बाद संकट में चीरू के टीम

चीरु की कप्तान नवीन और उप कप्तान महेंद्र
उनकी पूरी टीम में जवाबी पारी खेलते हुए 12 ओवर की प्रगति पर 65 रन बनाकर ऑल आउट हो गए

चिरू की प्लेयर संतोष काफी अच्छी खेल को प्रदर्शन कर रहे थे सभी मैचों में इनका बहुत बड़ा योगदान रहा है और कमेटी के द्वारा संतोष को मैन ऑफ द सीरीज भी घोषित किया गया और उन्हें मैन ऑफ द सीरीज ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया

कोकरो क्रिकेट क्लब द्वारा मैच का आयोजन किया गया मैच का आयोजन कर्ता- उपेंद्र सिंह, अध्यक्ष संदीप यादव, सचिव गुड्डू पाल, कोषाध्यक्ष चंचल सिंह, अंपायर धर्मेंद्र सिंह एवं मिंटू कुमार, स्कोरर मंटू सिंह एवं सरोज सिंह,

कमेटी के सदस्य-
योगेंद्र कुमार सिंह, उमेश यादव, यमुना सिंह, डॉक्टर बसंत यादव, कुलदीप सिंह, सुनील यादव (ऑल इंडिया पुलिस), राजेश्वर सिंह, विजय सिंह, पप्पू सिंह, अनिल सिंह, सुनील पाल, सोहराई सिंह, संदीप सिंह, नंदू सिंह

मुख्य अतिथि- विश्व व्यापी पर्यावरणविद् डॉक्टर कौशल किशोर जायसवाल, छतरपुर प्रखंड पूर्व प्रमुख जगनारायण सिंह, झामुमो प्रखंड सचिव सनी कुमार, सिंगर शिवनाथ शुरीला मौके पर विजेता और उप विजेता को सुंदर ट्रॉफी के साथ 9000 का चेक एवं एक बकरा भी दिया गया वही उप विजेता को सुंदर ट्रॉफी के साथ7000 का चेक दिया गया साथ ही दोनों टीम के खिलाड़ियों के एक एक मेडल दे कर सम्मानित किया गया

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here