दुग्गी क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ |
विंढमगंज थाना क्षेत्र के मुडीसेमर ग्राम में दुग्गी क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सरजू यादव ने विधिवत पूजा अर्चना व फिता काट कर शुभारंभ किया साथ ही खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
प्रधान प्रतिनिधि ने कहा कि खेल भावना से खेलने की अपील किया। और उन्होंने कहा कि खेल से न केवल मनोरंजन होता है बल्कि शारीरिक और मानसिक विकास भी होता है। साथ ही खेल हमें अनुशासित होना सीखाता है। इस मौके पर, बनवारी यादव, मनीष पासवान,सुधीर पासवान,जीते मौर्य,मुकेश, बिनोद पासवान,उदय पासवान , जितेन्द्र पासवान,पींटू शर्मा आदि मौजूद थे।