नव वर्ष के अवसर पर ‘नया आगाज’ कार्यक्रम का किया गया आयोजन
सोनभद्र ब्यूरो चीफ दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)–डिजिटल भारत न्यूज टुडे नेटवर्क 24×7 LIVE
ओबरा/सोनभद्र।ऑफिसर्स क्लब नंबर 1 ओबरा में नव वर्ष के अवसर पर ‘नया आगाज’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें विशिष्ट अतिथि के रुप में ई० अजीत तिवारी एडवाइजर प्रबंध निदेशक-यू पी आर वी यू एन एल,श्रीमती रेखा तिवारी,मुख्य अतिथि के रुप में ई० आर.के.अग्रवाल मुख्य महा प्रबंधक ओबरा तापीय परियोजना,श्रीमती नूतन अग्रवाल अध्यछा वनिता मंडल ओबरा उपस्थित थीं।सर्वप्रथम विशिष्ट अतिथि ई० अजित तिवारी ,मुख्य अतिथी ई० आर.के.अग्रवाल एवं योगेश गुप्ता महाप्रबंधक कोल , राजकुमार गुप्ता महाप्रबंधक ब ताप विद्युत गृह, एस के सिंघल महाप्रबंधक स ताप विद्युतगृह,ई० तुलसीदास महाप्रबंधक प्रशासन ,डॉ ए.के.गुप्ता सेवानिवृत्त सी एम ओ ओबरा प्रोजेक्ट हॉस्पिटल ओबरा, ई० ए.के.राय सिविल द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन किया गया।सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वन्दना के साथ किया गया।तत्पश्चात रंगारंग कार्यक्रम कौव्वाली ,चित्रहार,बच्चों के डांस,कपल डांस एवं विभिन्न गेम का आयोजन किया गया । ब्लो द दिया गेम मे ई० अमित जायसवाल,गेस द ऐड गेम में श्रीमती नूतन अग्रवाल अद्यछा वनिता मंडल विनर रहीं।
कार्यक्रम में शामिल सभी लोगो ने कार्यक्रम का भरपूर लुफ्त उठाया।विशिष्ट अतिथि अजीत तिवारी एवम श्रीमती रेखा तिवारी का स्वागत मधुलिका राय सचिव वनिता मंड़ल ओबरा द्वारा पुष्प गुच्छ देकर किया गया ।मुख्य महाप्रबंधक ई० आर.के.अग्रवाल एवं श्रीमती नूतन अग्रवाल अद्यछा वनिता मंड़ल ओबरा का स्वागत संयुक्त सचिव शशिभा सिंह द्वारा पुष्प गुच्छ देकर किया गया। इसी क्रम में अन्य सदस्यों द्वारा सभी सम्मानित महाप्रबंधक गण का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया गया।इस कार्यक्रम को सम्पन्न करवाने में वनिता मंडल की अध्यक्षा नूतन अग्रवाल, उपाध्यछा नीलिमा गुप्ता,माधूरी गुप्ता, ऋतु सिंघल,विनीता दास,सचिव मधूलिका राय,संयुक्त सचिव शशिभा सिंह,कल्चरल टीम हेड शिप्रा श्रीवास्तव,कुकिंग टीम हेड आशा जायसवाल,मीनाक्षी जायसवाल,मान्डवी तथा पल्लवी गुप्ता,सृष्टि की महत्वपूर्ण सहभागिता थी।कार्यक्रम का संचालन शिप्रा श्रीवास्तव द्वारा किया गया।कार्यक्रम में सभी लोगो द्वारा विभिन्न लजीज व्यंजनों का आनन्द लिया गया।कार्यक्रम के अंत मे एडवाइजर ई० अजीत तिवारी एवं सी.जी.एम. ई० आर.के.अग्रवाल ने अपने उदबोधन में इस कार्यक्रम के सफल संपादन हेतु इसमें समिल्लित सभी सदस्यों का प्रशंसा किया एवं सबका आभार व्यक्त किया।