पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय करमाव( चतरा ) का एक्सपोजर विजिट सम्पन्न —

0

पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय करमाव( चतरा ) का एक्सपोजर विजिट सम्पन्न —

सोनभद्र (चतरा) राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के अंतर्गत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री मुकुल आनंद पांडे के निर्देश एवं खंड शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद कुमार पटेल के मार्गदर्शन में विद्यालय के 36 बच्चें एवं आठ शिक्षकों सहित रिहंद डैम पिपरी का भ्रमण किया गया

जिसमें जल से कैसे बिजली बनाई जाती है उसे बच्चों को बताया गया बांध से संबंधित सारी जानकारियां दी गई उसके पश्चात हाथीनाला स्थित बायोडायवर्सिटी हॉटस्पॉट का भी भ्रमण किया गया यहां पर रंग बिरंगी तितलियां पाई जाती हैं आज के इस भ्रमण में प्रधानाध्यापक श्री धर्मेंद्र प्रसाद एवं अन्य शिक्षक श्री कमलेश ,श्री रुपेश सिंह ,श्रीमती प्रमिला सिंह, श्री श्याम सुंदर भारती ,श्री धर्मेंद्र कुमार , श्री श्याम बहादुर एव ए आर पी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here