कार्यरत सेवानिवृत्त को स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया गया सम्मानित

0
Oplus_131072

कार्यरत सेवानिवृत्त को स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया गया सम्मानित

सोनभद्र ब्यूरो चीफ दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)डिजिटल भारत न्यूज टुडे नेटवर्क 24×7 LIVE
ओबरा/सोनभद्र।सेवानिवृत्त पर किया गया सम्मानित।मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय में कार्यरत श्री कैलाश नाथ प्रशासनिक अधिकारी को उनके सेवानिवृत्त पर दिनांक 03.01.2025 को वीआईपी अतिथि गृह में आयोजित सम्मान समारोह में परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक इंजीनियर आर.के.अग्रवाल द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। मुख्य महाप्रबंधक द्वारा उनके कार्यों की प्रशंसा करते हुए अन्य कर्मचारियों को उनका अनुसरण करने की सलाह दी तथा उनके अगले जीवन के लिए सुखद भविष्य की शुभकामना दिया गया। सम्मान समारोह में उपस्थित महाप्रबंधक बीटीपीएस,इंजीनियर राजकुमार,महाप्रबंधक सी टीपीएस इंजीनियर एस के सिंघल,महाप्रबंधक कोल इंजीनियर योगेश गुप्ता,महाप्रबंधक प्रशासन इंजीनियर तुलसी दस,सीएमओ ए.के.गुप्ता,अधीक्षण अभियंता ए के रॉय,वरिष्ठ लेखाधिकारी श्री दीपक कुमार,अधिशाषी अभियंता ओ.पी.सिंह तथा वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी श्री अमन अग्रवाल ने भी श्री कैलाश नाथ सेवानिवृत्त प्रधासनिक अधिकारी को शुभकामना देते हुए उनके सुखद एवं सुखी भविष्य की कामना की गई।सम्मान समारोह में अधिकारियों के अतिरिक्त श्री शशिकांत श्रीवास्तव केंद्रीय उपाध्यक्ष बी एम एस,श्री दिनेश सिंह,श्री शशिकांत पांडे,श्री रविश कुमार,राजेंद्र प्रसाद,श्री विजय कुमार ,श्री बद्री राम आदि ने भी शुभकामना प्रेषित की। मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय द्वारा आयोजित भव्य समारोह का संचालन विद्युत कार्यालय कार्मिक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री शाहिद अख्तर द्वारा किया गया।

Oplus_131072
Oplus_131072

समारोह का सफल आयोजन श्री दिनेश चौरसिया,विवेक कुमार,सौरव श्रीवास्तव,रंगीला बाबू तथा संजय कुमार द्वारा किया गया।अंत में धन्यवाद देते हुए सभा समाप्त की गई। उल्लेखनीय है कि श्री कैलाश नाथ प्रशासनिक अधिकारी 31.12.2024 को निगम की सेवाओं से सेवानिवृत हो गए थे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here