बॉर्डर क्षेत्र में अपराध रोकने के लिए दो राज्यों के प्रशासनिक अधिकारियों ने की वन गेस्ट हाउस पर बैठक।

0

बॉर्डर क्षेत्र में अपराध रोकने के लिए दो राज्यों के प्रशासनिक अधिकारियों ने की वन गेस्ट हाउस पर बैठक।

विंढमगंज सोनभद्र झारखंड बॉर्डर पर स्थित थाना क्षेत्र के अंतर्गत वन विभाग के गेस्ट हाउस में आज दोपहर के बाद दो राज्य के प्रशासनिक अधिकारियों की एक बैठक आगामी प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ, क्षेत्र में अपराध को रोकने के लिए पुराने अपराधियों की सूची पर निगरानी, व शांत हो चुकी नक्सली गतिविधियों पर और शक्ति रखने के लिए गहन मंत्रणा हुई।

बैठक में मौजूद क्षेत्राधिकारी दूध्दि प्रदीप सिंह चंदेल ने बताया कि सरकार के मनसा के अनुरूप आगामी दिनों में प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ के मध्य नजर इलाके से जाने वाले ग्रामीण लोगों को किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो इसके लिए निगरानी की जाएगी, साथ ही साथ कुंभ जाने वाले ग्रामीणों में कहीं कोई अपराधी किस्म का व्यक्ति गलत नीयत से जाने का कोशिश कर रहा है तो उसे रोकने का पूरा प्रयास किया जाएगा, तथा बॉर्डर क्षेत्र के इलाके में पूर्व में अपराध करने वाले लोगों की सूची को देखते हुए उन पर भी गहन निगरानी की जाएगी तथा इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखना में शांत हो चुके नक्सली मोमेंट को किसी भी सूरत में फिर से उठने नहीं दिया जाएगा। इस मौके पर झारखंड राज्य के नगर उंटारी क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र नाथ सिंह, नगर उंटारी इंस्पेक्टर आदित्य नायक, धुरकी इंस्पेक्टर उपेंद्र कुमार, विढमगंज थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार यादव, कोन प्रभारी निरीक्षक गोपाल जी गुप्ता मौजूद रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here