- बाइक सवार युवक अनियंत्रित हो रजखड़ बांध में डूबा, हुई मौत,
(दुद्धी /सोनभद्र) ब्लाक क्षेत्र के रजखड़ घाटी के नीचे कोतवाली के ठीक सामने रात्रि 9:00 बजे एक अज्ञात युवक जो बाइक संख्या CG15CR3400 काले रंग की बाइक पर सवार होकर कादल की ओर से मुख्य मार्ग की ओर आरहा था ,जो बंधी के आखरी मोड के पास अनियंत्रित होगया और सीधा पानी से भरे बांध में चला गया, कुछ दूर पर जा रहे ,लोगों ने देखा कि एक बाइक सवार बंधी के ऊपर से सीधे पानी में कूद गया ,जिसे देखते ही ग्रामीण शोर मचाने लगे, लोगों की आवाज आसपास के लोग बांध के पास पहुंचे और तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी, सूचना पाकर तुरंत मौके पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह अपने दल बल के साथ पहुंच गए और पुलिस कर्मियों की कड़ी मशक्कत और ग्रामीणों की मदद से बाइक और युवक को पानी से भरे बांध से बाहर निकाला , तब तक युवक की मौत हो चुकी थी, युवक की पहचान आसपास के लोगों से कराई जा रही है ,खबर लिखे जाने तक युवक की पहचान नहीं हो सकी थी, एवं आगे की कार्यवाही में पुलिस द्वारा की जारही है।