रोड में गद्दा बचाने के चक्कर में हुआ अनियंत्रित बाइक सवार गंभीर रूप से घायल

0

रोड में गद्दा बचाने के चक्कर में हुआ अनियंत्रित बाइक सवार गंभीर रूप से घायल |

संवाददाता अजय गुप्ता

विंढ़मगंज सोनभद्र थाना क्षेत्र के विंढ़मगंज कोन मार्ग पर एक तेज रफ्तार बाइक ने गड्ढे बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे बाइक सवार युवक धीरज पुत्र अनिल पांडे निवासी डूमर पोस्ट कचनारवा थाना कोन सोनभद्र को गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे नजदीकी सीएचसी में विढ़मगंज मे भर्ती कराया गया।

वहीं दूसरी तरफ एक राहगीर महिला सलैयाडीह निवासीनी अमरावती देवी पत्नी प्रमुख बियार को भी बाइक से टक्कर होने के बाद चोट लगी जिसका वह भी घायल हो गई दोनों को नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा था मौके पर ग्रामीण रूपेश प्रजापति के द्वारा सेल फोन से दोनों परिवारों को सूचना कर दिया गया घर वालों का आने तक सीएससी केंद्र में ही पीड़ित मौजूद थे बता दे कि इन दोनों विंधमगंज और कौन मार्ग पर आए दिन दुर्घटनाग्रस्त हो रहा है चुकी यह रोड काफी क्षतिग्रस्त स्थिति में है और शासन प्रशासन मौन है न जाने इस रोड कब बनकर कंप्लीट होगा और लोग मौत के मुंह से बचेंगे जबकि शासन स्तर पर हर रोड को गड्ढा मुक्त करने का आदेश है लेकिन यह रोड पर लागू न जाने इस रूट पर क्या दिक्कत है कि यहां अब तक गड्ढा मुक्त नहीं हो पाया |

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here