पुत्र के जन्मदिन पर जरूरत मंदों में बांटे कम्बल |
विंढमगंज थाना क्षेत्र के वुटवेढवा गाँव निवासी युवा समाजसेवी क्रिसलेय मयूर उर्फ गोलू जायसवाल ने अपने बेटे का जन्मदिन इस तरह मनाया की वह यादगार रहे।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बढ़ते ठंड को देखते हुए युवा समाजसेवी अपने बेटे चार्विक मयूर के प्रथम जन्मदिन दिवस पर अपने निवास पर सौ से अधिक जरूरत मंदों व असहायो वृद्ध महिलाओं में कम्बल व मिठाई का वितरण कर बेटे के जन्म दिन को हर्षोल्लास के साथ मनाया। सादगीपूर्ण रूप से बेटे के जन्मोत्सव को मनाते हुए कङाके की ठंड मे ठिठुर रहे गरीबो के लिये कुछ करने की पहल कर समाज मे एक संदेश भी दिया है। वहीं कंबल पा कर बच्चें को खुब आशीर्वाद दिया।इस मौके पर दादा अक्षयवर लाल, दादी अंजू रानी,सुनील गुप्ता, अरविंद जायसवाल,संजय गुप्ता, ओम रावत,किंशु सिंह,अजय गुप्ता, शर्शीत कश्यप ,सुरेंद्र पासवान सहित अन्य लोग मौजूद थे।