महाकुंभ अमृत कलश रथ यात्रा 74 जिलों के बाद दुद्धी में पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत ।
जगह-जगह अधिवक्ता, व्यापारी सामाजिक ,धार्मिक संस्थाओं ने किया स्वागत ।
(दुद्धी सोनभद्र) महाकुम्भ अमृत कलश रथ यात्रा जो 18 मंडलों व 74 जिला भ्रमण उपरांत दुद्धी सोनभद्र जनपद पहुंचा। जहा नगर के विद्वान अधिवक्ता गण, विश्व हिंदू परिषद, भारतीय जनता पार्टी, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल व मिडिया के साथ नगर वासियो ने जोरदार स्वागत किया गया। उत्तर प्रदेश के विश्व प्रसिद्ध प्रयागराज मे लगने वाले महाकुम्भ कि तैयारियां जहा जोर पकड रही है। वही दैनिक जागरण प्रेस के द्वारा महाकुम्भ कि रथयात्रा निकाल कर कुंभ के लिए अक्षत पुष्प वितरण कर आमंत्रित किया जा रहा है। जो दिनांक 21 दिसंबर 2024 दिन शनिवार को दोपहर 2 बजे दुध्दी के रामलीला खेल मैदान मे पहुची। जहा पहले से मौजुद नगर पंचायत चेयरमैन कमलेश मोहन, साथ अन्य गणमान्य नगरवासियो ने ढोल नगाड़ों के साथ कलश का धूमधाम से मंत्रोउच्चारण के साथ माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर दुद्धी नगर का भ्रमण किया । जो रामलीला मैदान से निकलकर संकटमोचन मन्दिर होते हुए, मां काली मन्दिर से शिवाजी तालाब से होकर रामलीला खेल ग्राउंड पर सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का सफल संचालन जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी द्वारा किया गया। रथ यात्रा के नगर मे भ्रमण के दौरान नगर वासी अपने अपने घरो व दुकानो के बाहर खडे होकर कलश को प्रणाम किया। कार्यक्रम का संयोजन पत्रकार अशोक कनौजिया द्वारा किया गया। इस मौके पर राजकीय बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज दुद्धी व महावीर सरस्वती शिशु मंदिर के छात्राएं अध्यापिका,नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन ,पंडित मनोज शुक्ला , गायत्री परिवार हुलास यादव, रामदास ,
भाजपा मंडल अध्यक्ष सुमित सोनी ,सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विष्णु कांत तिवारी , व्यापार मंडल अध्यक्ष अमरनाथ जायसवाल ,दुद्धी नगर के सभी पत्रकारगण प्रमोद चन्द्रवंशी, उपेंद्र तिवारी,रवि सिंह, राफ़े खान , सेराज खान , शशि चौबे , इब्राहिम खान ,राकेश गुप्ता,राजेश गुप्ता ,,रामदास कुशवाहा,सुशील गुप्ता, दीपक जायसवाल, नीतीश गुप्ता, रमेश यादव रामबाबू व पूर्व जिला महामंत्री सुरेंद्र कुमार अग्रहरी, मंडल महामंत्री मनीष जायसवाल, पीयूष कसेरा,अनुरोध भोजवाल, एबीवीपी नरेंद्र कुमार, मनीष भारती प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह कस्बा प्रभारी महेंद्र कुमार सिंह व सैकड़ो छात्र-छात्राए सहित पुलिस के जवान रथ यात्रा की सुरक्षा में लग रहे।