तहसील दिवस में आए 38 मामले ,चार मामलों का हुआ निस्तारण।
दुद्धी| तहसील सभागार में शनिवार को आयोजित तहसील समाधान दिवस पर विभिन्न समस्याओं से युक्त कुल 38 जन शिकायती प्रार्थना पत्र आए। जिसमें तीन मामले का निस्तारण मौके पर किया गया।और एक मामले का निस्तारण टीम भेजकर किया गया।
तहसील दिवस की अध्यक्षता एसडीएम निखिल यादव ने किया उन्होंने संबंधित अधिकारियों से तहसील समाधान दिवस पर पड़ने वाले प्रार्थना पत्रों को जल्द से जल्द गुणवत्ता परक निस्तारण किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जनसमस्याओं का निस्तारण गंभीरता से संबंधित अधिकारी करें। इसमें अगर किसी भी तरह की लापरवाही बरती गई ,तो संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी पिपरी अमित कुमार प्रदीप सिंह चंदेल सीओ दुद्धी ,तहसीलदार ज्ञानेंद्र यादव ,नायब तहसीलदार ज्ञानेंद्र , बीडीओ दुद्धी विशाल चौरसिया सहित अन्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे|