अवैध मादक पदार्थ तस्करी के मामले में पुलिस की संयुक्त टीम को मिली बड़ी सफलता।

0

अवैध मादक पदार्थ तस्करी के मामले में पुलिस की संयुक्त टीम को मिली बड़ी सफलता।

संवाददाता राजन जायसवाल

सोनभद्र (कोन)।पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा चलायें जा रहे अवैध मादक पदार्थ की रोकथाम व इन्टर स्टेट बार्डर चेकिंग अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी ओबरा के नेतृत्व में थाना कोन पुलिस द्वारा रात्रि को संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग/बैरियर बार्डर चेकिंग के दौरान 02 अदद वाहन संख्या क्रमशः BR 06 AQ 3593 अल्टो कार, BR 01 GL 0801 पिकअप से 40 पेटी में 1920 पाउच 180ML कुल 345.6 लीटर ऑफिसर च्वाइस अवैध अंग्रेजी शराब (03 लाख रुपये) बरामद कर 02 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ।

उक्त बरामदगी के आधार पर थाना कोन पर मु0अ0सं0- 152/2024 धारा- 60/63/72 Ex. Act का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि यह गाड़ी के वाहन स्वामी सोनू राय यादव पुत्र उमेश राय यादव, निवासी ग्राम सोनपुर, थाना सोनपुर, जनपद छपरा, बिहार है । सोनू राय द्वारा भेजा गया कही भी किसी द्वारा चेक किया जाता है तो बताया जाता है कि सब्जी रॉबर्ट्सगंज मण्डी पहुंचाकर आ रहे है । बिहार मे शराब बन्दी होने के कारण व नये वर्ष आने वाला है जिससे बिहार में शराब की मांग है इसलिए हम लोगों ने रॉबर्ट्सगंज से सस्ती दामों में खरीदकर बिहार में अधिक दामो में हम लोग बेचते है । जिससे ज्यादा लाभ मिलता है । इसके पहले हम लोग रास्ते बदल-बदल कर शराब ले जाते थे ।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक गोपाल जी गुप्ता, थाना कोन, निरीक्षक रामस्वरुप वर्मा, एसओजी प्रभारी, उ0नि0 श्रीकान्त राय, चौकी प्रभारी चननी, थाना कोन,उ0नि0 मनोज कुमार सिंह, चौकी प्रभारी चकरिया, थाना कोन,उ0नि0 हवलदार पाल, चौकी प्रभारी चाचीकलां, थाना कोन,उ0नि0 राहुल पाण्डेय, चौकी प्रभारी पोखरिया, थाना कोन, हे0का0 सतीश पटेल, हे0का0 संजय चौहान, का0 प्रेमप्रकाश चौरसिया, का0 अजीत कुमार, का0 जयप्रकाश सरोज एसओजी टीम, जनपद सोनभद्र मौजूद रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here