बंकर में बारूद फटने के दौरान मातम – उच्च आलाधिकारी शाहिद जवान के घर पहुंचे

0
Oplus_131072

बंकर में बारूद फटने के दौरान मातम
– उच्च आलाधिकारी शाहिद जवान के घर पहुंचे

सोनभद्र ब्यूरो चीफ दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)डिजिटल भारत न्यूज टुडे नेटवर्क 24×7 LIVE

मीरजापुर/उत्तर प्रदेश विकास खण्ड मझवां / कछवा थाना क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत नारायनपुर जमुआ निवासी भारतीय सेना (आर्मी ) में कार्यरत रहे, जवान चन्द्र प्रकाश पटेल जो 99 बटालियन सूरजगढ़ जयपुर में राजस्थान में तैनात थे।आज बीती रात बंकर में बारूद फटने के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।अपनी माता-पिता का बेटा शहीद हो गए।शहीद की बाड़ी पहुंची।

Oplus_131072

और वहीं गाव मौके पर एडीएम नमामि गंगे,देवेंद्र प्रताप सिंह, एसपी सिटी नितेश सिंह,एसडीएम सदर गुलाबचंद जी,थानाध्यक्ष कछवा ग्रामीण एवं क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here