राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, संयुक्त तत्वधान में रक्तदान जागरूकता संगोष्ठी का किया गया आयोजन

0
Oplus_131072

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, संयुक्त तत्वधान में रक्तदान जागरूकता संगोष्ठी का किया गया आयोजन

सोनभद्र ब्यूरो चीफ दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)डिजिटल भारत न्यूज टुडे नेटवर्क 24×7 LIVE

ओबरा/सोनभद्र।आज दिनांक 17 दिसंबर 2024 को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा,सोनभद्र में रक्तदान हेतु छात्र-छात्राओं को जागरूक करने के उद्देश्य से राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, ओबरा एवं उत्सव ग्रुप, ओबरा के संयुक्त तत्वधान में रक्तदान जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रमोद कुमार ने बताया कि रक्तदान महत्वपूर्ण है, हम सभी को अनिवार्य रूप से रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान हेतु प्रोत्साहित करने वाली ओबरा की अग्रणी संस्था उत्सव ग्रुप का प्रतिनिधित्व करते हुए वैद्य अजय शर्मा ने बताया कि रक्तदान से न सिर्फ हम दूसरों की जीवन रक्षा करते हैं अपितु रक्तदान कर हम स्वयं को भी कई बीमारियों से बचा सकते हैं। कोई भी व्यक्ति तीन माह के बाद दुबारा रक्तदान कर सकता है।

Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072

रक्तदान के 24 घंटे बाद ही हमारा शरीर उसकी रिकवरी कर लेता है तथा रक्तदान के पश्चात किसी प्रकार की कोई भी कमजोरी नहीं होती है। उन्होंने दिनांक 26 दिसंबर 2024 को शिक्षा निकेतन इंटरमीडिएट कॉलेज ओबरा में प्रातः 11:00 बजे से लगने वाले रक्तदान विशेष शिविर में सभी लोगों को उपस्थित होकर रक्तदान करने एवं रक्तदान करने वालों को प्रोत्साहित करने का आवाहन किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संतोष कुमार सैनी ने बताया कि रक्तदान महादान है, इससे बढ़कर कोई दूसरा दान नहीं है। रक्तदान करके व्यक्ति, जिसे रक्त देता है उसकी, उसके परिजनों की तथा स्वयं की कई बीमारियों से जीवन रक्षा करता है। इसलिए हमें मिथकों से दूर रहते हुए न सिर्फ स्वयं रक्तदान करना चाहिए अपितु अपने घर, परिवार, दोस्तों एवं रिश्तेदारों को भी रक्तदान करने हेतु प्रेरित करना चाहिए। उक्त संगोष्ठी में महाविद्यालय के प्राध्यापकों में श्रीमती मीरा यादव, श्री उपेंद्र कुमार, डॉ विभा पांडेय, डॉ. सचिन कुमार, कार्यालय अधीक्षक श्री राजेश्वर रंजन कुमार, कर्मचारी गणों में श्रीधर्मेंद्र कुमार ,श्री महेश पांडेय के साथ-साथ अंश पांडेय,प्रिंस शर्मा,मानसी,सरोज, अनीता,नीता,सुहानी पांडेय, सलोनी, मन्नू, इत्यादि भारी संख्या में छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here